पिता और भाई को बचपन में ही खो दिया था, और अब महज 18 की उम्र में भारतीय टीम को जीताया विश्वकप

ind vs eng

India vs England under 19 women’s World Cup : आज भारत और इंग्लैंड टीम के बीच अंडर 19 महिला T20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने जीतकर 2023 अंडर-19 महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले को भारत ने एक तरफा मुकाबला जीता है। वही इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की युवा महिला क्रिकेटर जो महज 18 साल की है इस फाइनल मुकाबले में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। इस महिला खिलाड़ी की जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा। इन्होंने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था, इसके बाद भाई को भी सांप के काटने पर मृत्यु हो गई थी। लेकिन आज विश्व चैंपियन खिलाड़ी बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है।

IND W vs ENG W U19 Women World Cup final archana devi struggle story team  india | U19 Women World Cup: पिता को बचपन में खोया, सांप के काटने से भाई की

भारतीय टीम को जिताया अंडर-19 महिला T20 विश्व कप

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम अर्चना देवी है। भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल अर्चना देवी का जीवन काफी संघर्षों से भरा हुआ है। वही आज के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम के खिलाफ काफी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। अर्चना देवी ने 3 ओवर की गेंदबाजी में केवल 17 रन खर्च करके दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम हासिल की। इसके अलावा विश्व कप के पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए कई मैचों में अपने दम पर गेंदबाजी करते हुए जिताया है।

Shafali Verma Profile - Cricket Player India | Stats, Records, Video
पिता और भाई को बचपन में ही खो दिया था

भारतीय महिला टीम की अंडर-19 विश्व कप चैंपियन खिलाड़ी अर्चना देवी ने साल 2007 में ही अपने पिता को खो दिया था। इससे 6 साल पहले उनके छोटे भाई की मृत्यु सांप के काटने से हो गई थी। जिस कारण से इनके जीवन में काफी संघर्ष भरा रहा , लेकिन आज अपने मेहनत से भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप का चैंपियन बनाया है।

up unnao cricketer archana devi selected in U 19 T20 World Cup and SA  series know struggle success story smup | Cricket News: कभी बैट खरीदने के  नहीं थे पैसे, अब अंडर-19

अर्चना देवी की मां ने नम आंखों से दिया बयान

अर्चना देवी की मां ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने अपने एक एकड़ खेत मैं काम किया और गुजारा करने के लिए अपनी दो गायों का दूध भी बेचा। इसके बाद उन्होंने बताया कि लोग इनको ताने भी मारते थे क्योंकि इन्होंने अपनी बेटी अर्चना को घर से दूर मुरादाबाद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्रावास में रहने के लिए भेज दिया था। वहां पर भर्ती होने के लिए ₹30 रूपय दैनिक किराया भी देना पड़ता था, जो कि बहुत मुश्किल से जुगाड़ हो पाता था।

IND W vs ENG W: फाइनल में सुपरवूमन बनी Archana Devi, डाइव लगाकर एक हाथ से  पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें Video - archana devi takes a stunning catch to  dismiss ryana macdonald

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराया एकतरफा मैच

अंडर-19 महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में ही 68 रन पर सिमट दिया था। भारतीय टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज थी अर्चना देवी, पारसवी चोपड़ा और टिटस साधु ने दो-दो विकेट अपने नाम की। इसके अलावा 1_1 विकेट मन्नत कश्यप, सोनम यादव और शेफाली वर्मा ने लिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम इस लक्ष्य को केवल 14 ओवर में ही मात्र 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और अंडर-19 महिला विश्व कप के खिताब मैं भारत का नाम दर्ज कराया।

अर्चना देवी | Sportzwiki Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top