जीता तो तुमने मगर इस जीत में भी हार है, तेरी शर्मनाक हरकत पर धिक्कार सौ सौ बार है

ind vs nz

इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज जारी है। जिसका आज दूसरा मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ पर खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से हार मिली थी।

हार्दिक पांड्या ने टीम में किया बड़ा बदलाव

टॉस हारने के बाद हार्दिक पांड्या कहते हैं कि, हम भी पहले बैटिंग करने के बारे में सोच रहे थे। द्विपक्षीय सीरीज में इससे मुश्किल कुछ नहीं हो सकता, इस मैच का इंतजार है। हम गलतियाँ करने जा रहे हैं और हम उनसे सीखेंगे। इस मुकाबला में हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, उनके स्थान पर युजवेंद्र चहल मौका मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत(प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top