Video: 39 की उम्र में फाफ डु प्लेसिस ने दिखाया 19 का जोश, चीते की रफ्तार से दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच

फाफ डुप्लेसिस

आपको बताते चलें कि वर्तमान समय में मेजर लीग क्रिकेट का आगाज अमेरिका में कर दिया गया है। जहां पर रोज एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में दुनिया के युवा खिलाड़ी से लेकर सन्यास ले चुके खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। आपको बता दें कि इस लीग को आईपीएल के तर्ज पर शुरू किया गया है और जो कि दुनिया में काफी ज्यादा प्रचलित होता जा रहा है। वही हाल ही में कल के दिन एक ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला है। जिसमें सभी खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आए। इन सभी में से सबसे खास रहा फाफ डू प्लेसिस का हैरतअंगेज कैच। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि 17 जुलाई के दिन टेक्सस सुपर किंग बनाम एमआई न्यूयॉर्क के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले में महत्वपूर्ण बात यह है कि 39 साल की उम्र में फॉर्म डुप्लेसिस ने खतरनाक फुर्ती दिखाते हुए कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया।

Faf Du Plessis

फाफ डू प्लेसिस ने पकड़ा अद्भुत कैच

आपको बता दें कि मेजर क्रिकेट लीग में फाफ डू प्लेसिस को टैक्स सुपर किंग्स के कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं इस लीग में फाफ डु प्लेसिस ने अपना 100% प्रदर्शन करके दिखाया है। फाफ डू प्लेसिस जैसे आईपीएल में बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने दमदार फील्डिंग का भी नजारा दिखाते हैं। वैसे ही मेजर क्रिकेट लीग में भी उन्होंने बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ शानदार मजेदार अद्भुत कैच पकड़ा है। बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क टीम के खतरनाक बल्लेबाज टीम डेविड ने डेनियल सैम की गेंद पर बड़ा छक्का मारने का प्रयास किया। जहां पर लॉन्ग ऑन पर खड़े रहे फाफ डु प्लेसिस ने सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाते हैं और चीते की रफ्तार से गेंद को अपने हाथ में दबोच लेते हैं। फाफ डू प्लेसिस के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

टैक्सस सुपर किंग्स ने हासिल करी बेहतरीन जीत

बता देंगे मेजर क्रिकेट लीग में खेले गए ट्रैक्टर सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयॉर्क के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सस सुपर किंग ने 7 विकेट गंवाकर 154 रन बना डाले थे, जिसमे टैक्सस सुपर किंग की तरफ से डेवोन कन्वे ने 74 रन की पारी खेली थी। वही इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमाई न्यू ईयर की टीम केवल 137 रन ही बना पाई, जिसके चलते इन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top