इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जैसा कि हम सब जान रहे हैं अगर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर जमकर खेलने लगता है तो उसे आउट कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। वही बल्लेबाज को आउट करने के लिए गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग की भी जरूरी होती है। ठीक है ऐसा ही कल गुरुवार के दिन इंदौर में खेले जा रहे हैं तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन में कुछ हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए देखा गया।
भारतीय टीम के दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक लगाकर क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ एक दीवार बनकर बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक रन चेतेश्वर पुजारा ने ही बनाया। चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाने के लिए काफी कोशिश करी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान करते हुए चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
स्टीव स्मिथ ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच
भारत की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नेथन लियोन 57 ओवर में गेंदबाजी करने आए थे। इन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को लेग स्लिप में खड़े रहे ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। नैथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को मिडिल स्टंप के सटीक लाइन लेंथ पर गेंद डाली, जिसके बाद पुजारा ने बल्ला उड़ाया लेकिन उन्हें लगा कि गेंद बाउंड्री के लिए जाएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और गेंद लेग स्लिप में खड़े रहे स्टीव स्मिथ ने दाएं हाथ से हवा में डाइव मारते हुए एक हाथ से हैरान कर देने वाला कैच पकड़ लिया। स्टीव स्मिथ का यह कैच देखकर चेतेश्वर पुजारा भी हक्का-बक्का रह गए।
Steve Smith 👏 pic.twitter.com/5zZeqUQRXA
— Zeus_Cricket (@Zeus_Cricket) March 2, 2023
स्टीव स्मिथ के इस कैच की जितनी भी तारीफ करी जाए उतना ही कम है। चेतेश्वर पुजारा के साथ-साथ मैच देख रहे दर्शक भी इस कैच पर हैरान रह गए थे। वही इस मुकाबले में भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान पुजारा के बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का भी निकला। वही जिस समय पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन था। वही चेतेश्वर पुजारा के आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में नामुमकिन रह पाई। भारतीय टीम ने 163 रन पारी अपना 10वां विकेट खो दिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम को केवल जीत के लिए 76 रन का छोटा सा लक्ष्य बनाना होगा ।