“IPL की जीत से बड़ा कुछ नहीं है”, मैन ऑफ द मैच विजेता डेवोन कान्वे ने इस बयान से जीता करोड़ों भारतीयों का दिल।

मैन ऑफ द मैच विजेता डेवोन कान्वे ने इस बयान से जीता करोड़ों भारतीयों का दिल

जैसा कि दोस्तों हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को फाइनल मुकाबले में हराकर पांचवी बार आईपीएल चैंपियन बन गई है। वही मुकाबले की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इस मुकाबले के अंतर्गत रोमांच की सभी हदें पार हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने 214 रनों का विशाल स्कोर दिया।

Devon Conway

बारिश के चलते चेन्नई सुपर किंग्स को डीएलएस के अनुसार 15 ओवर में 171 रन बनाने थे। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से डेवोन कान्वे 25 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं इस पारी के लिए इनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सौंपा गया।

मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत

25 गेंदों पर 47 रन बनाकर चेन्नई की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले डेवन कॉन्वे (Devon Conway) ने कहा, ‘हमें लंबा इंतजार करना पड़ा. वो समय नर्वस करने वाला था लेकिन मैंने और ऋतुराज गायकवाड़ ने जीत की योजना बनाई कि हम इसे कैसे करेंगे. निजी तौर पर यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है. आईपीएल फाइनल, इससे बड़ा कुछ नहीं होता. माइक हसी को भी अपनी पारी के लिए बहुत सारा श्रेय दूंगा.’

आखरी ओवर रहा रोमांच से भरा

जैसा कि दोस्तों इस तरह आखरी ओवर मोहित शर्मा करने के लिए आते हैं। पहले गेंद शिवम दुबे डॉट हो जाते हैं। वही दूसरी तीसरी चौथी गेंद पर सिंगल आता है। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को यह मुकाबला जीतने के लिए 2 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी। स्ट्राइक पर रविंद्र जडेजा मौजूद थे इन्होंने लगातार छक्के चौकी की बरसात कर के मुकाबले को जीत दिलाएं। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी झूम उठते हैं।

 

Ravindra Jadeja

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top