IPL 2024 शुरू होने से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बेहतरीन गेंदबाज पर लगा 20 महीने का बैन

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम

जैसा कि हम सभी को पता है आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही महीनो का देर है और आईपीएल 2024 की नीलामी भी दुबई में हो चुकी है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बेहतरीन गेंदबाज पर प्रतिबंध लगाया गया है। हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक है। जिनको शाहजहां वॉरियर्स के साथ अपने खिलाड़ियों का एग्रीमेंट के उल्लंघन करने के लिए यूएई के इंटरनेशनल लीग t20 से 20 महीने के लिए बैन कर दिया गया है।

 

प्लेयर एग्री मेंट के उल्लंघन से लगी प्रतिबंध

आपको बता दें कि नवीन उल हक को प्लेयर एग्रीमेंट का उल्लंघन करने के चलते प्रतिबंध लगाया गया है। जी हां आपको बता दें कि नवीन उल हक ने जब नोटिस पर सिग्नेचर करने से मना कर दिया, तब टीम ने लीग के अधिकारियों से संपर्क करते हुए अंतर्राष्ट्रीय लीग T20 में नवीन से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच कोई हल नहीं निकल पाया। इस लीग के डिसीप्लिनरी कमिटी में चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट, सिक्योरिटी और एंटी करप्शन प्रमुख कर्नल आजम और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जायद अब्बास भी शामिल हुए थे। इस कमेटी ने वॉरियर्स और नवीन दोनों की बात सुनी और सबकी जांच करने के बाद लीग के तीन सदस्य अनुशासन समिति में दोनों पक्षों यानी नवीन उल हक और शाहजहां वॉरियर्स को अलग से सुना सबूत की जांच के बाद पैनल ने नवीन उल हक को 20 महीने के लिए बैन कर दिया है।

 

2025 तक नवीन उल हक पर रहेगा प्रतिबंध

आपको बताने की नवीन उल ला का प्रबंध साल 2025 अगस्त तक रहेगा जिसके कारण वह लीग के अगले दो सीजन भी नहीं खेल पाएंगे। इस प्रतियोगिता का दूसरा सीजन यूएई में 2024 जनवरी-फरवरी के महीने से शुरू होने वाला है। जिसमें नवीन उल हक खेलते हुए नहीं दीखेंगे। वही आपको बता दे की इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स में आईपीएल 2024 नीलामी से पहले नवीन उल हक को रिटेन किया था और नवीन उल हक जनवरी में होने वाले भारत बनाम अफगानिस्तान के दौर में शामिल होने के लिए पूरी संभावना जारी है।

 

बैन करने पर चीफ एग्जीक्यूटिव ने क्या कहा ?

लीग के चीफ एक्जिक्यूटीव डेविड व्हाइट ने कहा ‘हमें यह घोषणा करने में गर्व नहीं है, लेकिन सभी पक्षों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी अनुबंध संबंधी प्रतिबद्धताओं का पालन करें और यह पहचानें कि गैर-अनुपालन से दूसरे पक्ष को नुकसान हो सकता है। दुर्भाग्य से नवीन शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने अनुबंध संबंधी दायित्वों का पालन करने में विफल रहे। ऐसे में लीग के पास उन पर 20 महीने का प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top