ICC World Cup 2023: धरती से 12000 फीट ऊपर वायुमंडल में अनूठे अंदाज में हुआ विश्व कप ट्राफी का अनावरण

भारत देश में इस साल होने वाले आईसीसी यानी कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के वनडे विश्व कप 2023 से पहले ट्रॉफी को काफी मजेदार अंदाज में

भारत देश में इस साल होने वाले आईसीसी यानी कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के वनडे विश्व कप 2023 से पहले ट्रॉफी को काफी मजेदार अंदाज में सभी के सामने दर्शाया गया। आपको बता दें की इस ट्रॉफी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बेहद शानदार लैंडिंग से पहले पृथ्वी से 120000 फीट ऊपर अंतरिक्ष में भेजा गया था, जहां से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पूरी दुनिया को दिख रही थी। वही आपको बता दें कि अंतरिक्ष से आने के बाद इस ट्रॉफी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लैंड करवाया गया है।

 

18 देशों का दौरा करेगी विश्व कप साल 2023 की ट्रॉफी

आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार वनडे विश्व कप साल 2023 में यह सबसे बड़ा द्वारा होने वाला है जिसमें सभी फैंस अपनी दुनिया भर के देशों को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में दिखेंगे आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी के अनुसार 27 जून से पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी मेजबानी भारत के साथ-साथ कुवैत बहरीन मलेशिया अमेरिका नाइजीरिया युगांडा फ्रांस इटली अमेरिका जैसे 18 देशों की यात्रा करनी पड़ेगी वही आपको बता दें कि दौरे के दौरान अलग-अलग देशों में गतिविधियों और कार्यक्रम के माध्यम से 1000000 फैंस को अपने देश के लिए ट्रॉफी को देखने का मौका मिलेगा ट्रॉफी के दौरे की शुरुआत 27 जून को भारत में होने वाली है जिसमें दुनिया भर की यात्रा करने के बाद 4 सितंबर को ट्रॉफी मेजबान देश वापस लौट आएगी।

 

BCCI के सचिव जय शाह ने बताई बड़ी बात

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया है कि क्रिकेट जैसे भारत को कोई और अन्य खेल एकजुट नहीं करता और पूरे देश में इस खेल के लिए उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया है हम 6 सप्ताह तक दिल थाम देने वाले क्रिकेट के लिए दुनिया के 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी की तैयारियां काफी जोरों शोरों से कर रहे हैं वही वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती के साथ-साथ ट्रॉफी का दोहरा भी प्रशंसकों के लिए आयोजन का हिस्सा बनाने का एक शानदार मौका मिला है फिर वह चाहे कभी हो या फिर नहीं लेकिन यह दौरा भारत बड़े पैमाने पर हमेशा रहेगा पूरे देश में इसकी प्रतिष्ठा रहेगी शहरों और स्थलों को प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर मिलने वाला है।

 

विश्व कप के ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

. 27 जून से 14 जुलाई भारत

. 15 से 16 जुलाई न्यूजीलैंड

. 17 से 18 जुलाई ऑस्ट्रेलिया

. 19 से 21 जुलाई पपुआ न्यू गिनी

. 22 से 24 जुलाई भारत

. 25 से 27 जुलाई अमेरिका यूएसए

. 28 से 30 जुलाई वेस्टइंडीज

. 31 जुलाई से 4 अगस्त पाकिस्तान

. 5 से 6 अगस्त श्रीलंका

. 7 से 9 अगस्त बांग्लादेश

. 10 से 11 अगस्त कुवेत

. 12 से 13 अगस्त बहरीन

. 14 से 15 अगस्त भारत

. 16 से 18 अगस्त इटली

. 19से 20 अगस्त फ्रांस

. 21 से 24 अगस्त इंग्लैंड

. 25 से 26 अगस्त मलेशिया

. 27-28 अगस्त युगांडा

. 29 से 30 अगस्त नाइजीरिया

. 31 अगस्त से 3 सितंबर साउथ अफ्रीका

. 4 सितंबर से वापस भारत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top