Good News: बनारस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का जल्द शुरू होगा निर्माण, BCCI को लीज पर दी जाएगी जमीन

बनारस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का जल्द शुरू होगा निर्माण

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनवाने का फैसला किया है। इस पर बड़े-बड़े अधिकारियों ने बातचीत करते हुए सहमति बनाई गई है। मार्च के महीने तक स्टेडियम को बनवाने के लिए जमीन लीज पर बीसीसीआई को दे दी जाएगी इसके बाद इस स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वही इस स्टेडियम की औपचारिकता पूरी करने में खेल विभाग के अफसर जुटे हुए हैं। वही इस क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 30 हजार तक रहेगी।

आपको बता दे कि वाराणसी के गंजारी शहर में उत्तर प्रदेश का तीसरा और पूर्वांचल का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। अब जल्द ही मैदान के लिए जमीन लीज पर बीसीसीआई को दे दी जाएगी फिर इसके बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में इस मैदान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वही इस स्टेडियम के आधुनिक सुविधाएं संसाधनों से लैस होगा।

 

हर मैच खेलने के लिए खेल विभाग को देने होंगे ₹20 लाख रुपए

आपको बता दें कि इस मैदान के पवेलियन और ड्रेसिंग रूम में खास तरीके का प्रबंध किया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था अच्छी रहेगी। इस खेल मैदान को सबसे अच्छा बनाने की तैयारी करी जाएगी। वही इस स्टेडियम को बनाने में करीब 400 करोड़ रुपए खर्च करे जाएंगे। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम में जितने मैच भी खेले जाएंगे उसी हिसाब से बीसीसीआई को किराया भी देना पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया है कि एक मैच के लिए 10 लाख रुपए फीस देने होगे और ये ₹10 लाख रुपए प्रशासन सीमित में जमा कराने होंगे।

 

वाराणसी के इस क्रिकेट स्टेडियम से अच्छे नतीजे रहेगी उम्मीद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को वाराणसी में बनने वाले स्टेडियम से एक अच्छे नतीजे की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष फहीम अहमद का कहना है कि बाबतपुर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय है यहां पर बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते जाते रहते हैं। इसके अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों से भी पर्यटक आते रहते हैं। यहां पर एयर कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है। इसके अलावा ट्रेन और सड़क कनेक्टिविटी भी काफी शानदार रहेगी। वही इसके अलावा पुरातन नगरी में अंतर्राष्ट्रीय मानक के होटल में मौजूद हैं। इसी कारण से वाराणसी में स्टेडियम बनाना काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। पूर्वांचल में और कोई भी ऐसा जिला नहीं है जहां पर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जा सके।

यूपी में बने हैं दो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

उत्तर प्रदेश में अभी तक दो क्रिकेट स्टेडियम बन चुके हैं। पहला ग्रीन पार्क स्टेडियम जो कि कानपुर में मौजूद है और दूसरा इकाना स्टेडियम जो कि लखनऊ में बना हुआ है। ये मैदान तीनो फॉर्मेट के लिए बना हुआ है जैसे अंतर्राष्ट्रीय, एकदिवसीय, टी-20 और टेस्ट मैच भी खेला जा सकता है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं वही इकाना स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों की क्षमता उपलब्ध है। लेकिन अब वाराणसी में भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। जिले के साथ ही पूर्वांचल के लोग भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, एकदिवसीय, टेस्ट मैच और T20 में भी खिलाड़ियों को चौका छक्का लगाते देख सकेंगे। इसके साथ साथ सभी दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को भी खेलते हुए पहली बार देख पाएंगे।

 

32 एकड़ में बनेगा वाराणसी का यह स्टेडियम ज्यादातर जमीन पर मिला कब्जा

वाराणसी मैं गंजारि के 32 एकड़ में इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बनाया जाएगा। इसमें से 14 एकड़ जमीन ग्रामसभा की है। इसके अलावा 12 एकड़ जमीन अलग से खरीदी जा चुकी है। इसका मतलब है कि 26 एकड़ जमीन खेल विभाग को पूरी तरह से मिल चुकी है। अब सिर्फ 6 एकड़ जमीन और मिलनी बाकी है। वही इसके लिए भी साढ़े तीन एकड़ जमीन और भी मिल चुका है। इसकी अनुमति 14 किसानों के सहमति से ली गई है। वही इस मैदान को बनाने में अधिकारी तेजी से काम कर रहे हैं । इसके अलावा जमीन खरीदने में ही 121 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

गंजारी स्टेडियम की डिजाइन हुई फाइनल

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष फहीम अहमद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेडियम बनाने पर मुहर लगा दी है। कैबिनेट से मिली मंजूरी भी दे दी गई है। जल्द ही जमीन लीज पर बीसीसीआई को सौंप दी जाएगी इसके बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं संसाधनों से लैस रहेगा। इसके अलावा स्टेडियम के डिजाइन भी बना दी गई है वहीं दर्शकों की क्षमता लगभग 30, हजार तक रहेगी।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी वाराणसी में आरपी सिंह ने कहा है कि बीसीसीआई को जमीन किराए पर दी जाएगी। इसके अलावा प्रति मैच में ₹10 लाख रुपए फीस लिए जाएंगे। बनारस के इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को बनने में बस कुछ साल और लगेंगे इसके बाद सभी दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खेलते हुए आसानी से देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top