Suryakumar Yadav: भारतीय टीम न्यूजीलैंड टीम के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने भारतीय टीम को छह विकेट से जीता दिया अब भारत सीरीज में 1-1 से बराबर चल रहा है.
अब सीरीज का आखिरी मुकाबला कांटेदार मुकाबला होने वाला है.भारतीय टीम की इस जीत में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बढ़िया भूमिका निभाई है.इसके लिए इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला. वहीं उन्होंने मैच के बाद कुछ बोला भी है।
सूर्यकुमार यादव ने खेली जबरदस्त पारी
इंडियन क्रिकेट टीम के चार नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी धाकड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.लेकिन न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 में हमें कुछ हट के अलग सा देखने को मिला है.सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही कठिन पीच पर आकर बहुत ही सूझबूझ के साथ बैटिंग की.
सूर्यकुमार यादव से भारतीय टीम को एक टिकाऊ पारी की जरूरत थी फिर सूर्यकुमार यादव ने स्थिति के अनुसार वैसी ही बैटिंग की .वह आखिरी तक मैदान पर खड़े रहे और अपनी इंडियन टीम को मैच जिता कर लौटे. सूर्यकुमार ने 100 से भी कम स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को मैच जीता ही दिया. यादव जी ने 83.87 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए नाबाद 26 रन बनाए.
सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी में सिर्फ़ एक चौका मारा था.यादव जी की ऐसी बैटिंग देखकर सब कोई चौक गया.क्योंकि यादव जी अपने धाकड़ अंदाज के लिए फेमस है.फिर भी इनकी इस टिकाऊ पारी के वजह से इन को प्लेयर ऑफ द मैच मिला. क्योंकि उन्होंने आखिरी तक बल्लेबाजी की.
वाशिंगटन सुंदर को रन आउट होने में मेरी मिस्टेक थी
Sky नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी लेने के बाद उन्होंने सबसे कहा कि.सुंदर और सूर्यकुमार यादव के बीच में अच्छी साझेदारी बन रही थी.लेकिन सूर्यकुमार यादव के मिस्टेक की वजह से सुंदर रन आउट हो गए.जिसके बाद कुमार यादव ने भी इसको कुबूल किया.