दरअसल दोस्तों आगामी समय में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई बोर्ड ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को जारी कर दिया है। हालांकि वर्तमान समय में बीसीसीआई बोर्ड टेस्ट और वनडे सीरीज के प्लेइंग इलेवन को जारी किया है।
इस दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड में देखा गया है कि चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल को मौका दिया गया है। इस बीच चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है।
पुजारा का बड़ा ऐलान
दरअसल दोस्तों भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा का नाम ना होने पर इन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। इस दौरान आपको बता दें चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत वेस्ट जोन की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
हालांकि हाल ही में चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को खेलें। जिसमें यह पूरी तरह से फ्लॉप रहे। इस दौरान उन्होंने पहली पारी में 14 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव,उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज