दोनों देशों के PM ने मैदान का चक्कर लगाया, कप्तानों को खास कैप दी, राष्ट्रगान में शामिल हुए- देखिये अद्भुत वीडियो

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला आज खेला जा रहा है। वही इस चौथे मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया देश के प्रधानमंत्री पहले दिन का खेल देखने स्टेडियम में पहुंचे हुए हैं। दोनों देशों के प्रधानमंत्री के आने से यह मुकाबला और भी खास बन चुका है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने मैच शुरू होने से पहले अपने देश के टीम के कप्तान को एक खास तरीके का कैप देकर सम्मानित किया है। इसके बाद दोनों नेताओं ने मैदान पर एक भव्य रथ में खड़े होकर चक्कर लगाया। इसके बाद राष्ट्रगान में भी दोनों नेताओं ने अपने अपने देश का साथ दिया।

 

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम यानी की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शक खचाखच भरे हुए हैं। इसके अलावा दोनों देश के प्रधानमंत्रियों ने एक साथ होकर एक मजबूत संबंध होने का दावा पेश किया है। वही इस मैच के टॉस के लिए एक खास सिक्के को बनाया गया था जिसमें दोनों देशों के क्रिकेट से जुड़े सभी यादों को 75 वर्ष तक दिखाया गया।

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचने के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री आपस में गले मिले। इसके बाद अपने अपने देश के कप्तान को एक खास तरीके का कैप देकर सम्मानित किया। फिर इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक बेहतरीन गाड़ी पर जो कि काफी सजा धजा हुआ था उस पर खड़े होकर मैदान के चक्कर भी लगाएं। वहीं टॉर्च खत्म हो जाने के बाद रवि शास्त्री प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ स्टेडियम की गैलरी में पहुंचे। इस गैलरी में भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई खास लम्हों को सजाया गया था जिसमें रवि शास्त्री ने दोनों प्रधानमंत्रियों को इनके बारे में बताया।


चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान में पहुंचे थे। वही इस दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी राष्ट्रगान में शामिल थे। इसके बाद दोनों देशों के नेताओं ने अपने टीम के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात करी। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को खास तरीके से आर्टवर्क उपहार दिया। इस भेंट में दोनों देशों के 75 साल की क्रिकेट के संबंध को दर्शाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top