इंग्लैंड को हराने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम नहीं ले पायेगी हिस्सा, जाने वजह

इंग्लैंड को हराने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम नहीं ले पायेगी हिस्सा, जाने वजह

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होने वाली है । भारत की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। इस मैच को भारत को जीतना बहुत जरूरी है क्योंकि इसकी वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भारत के हाथ आएगी।

पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से टेस्ट मैच का आयोजन स्थगित हो गया परंतु तब तक भारत 2-1 की सीरीज से आगे थी । वहीं पिछले साल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन में विराट कोहली के कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंच पाई थी जहां उस न्यूजीलैंड ने हराकर, उसे तीसरे नंबर पर पहुंचाया। उसे फाइनल में 7 मैचों में से 6 में जीत कर अपनी स्थान पक्की करनी होगी।

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट में तथा बांग्लादेश के साथ उसी की सरजमीं पर दो टेस्ट खेलने है। उन मैच में अगर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच हार भी जाती है तो उसे बाकी छह मैच में किसी भी हालत में जीतना होगा। जो की असंभव है। वैसे भारत के पास मैच विनर प्लेयर काफी है जो उन्हें मैच जिता सकते हैं ।

अगर हम पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो 2007 में भारत ने इंग्लैंड को यह सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में हराया था। इसके बाद टीम इंडिया को 2011, 2014, 2018 में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। राहुल द्रविड़ के पास इतिहास रचने का मौका है जहां उन्होंने पिछला मैच अपनी कप्तानी में जीता वही इस बार वह भारतीय टीम के कोच भी है।

भारत अभी तक 18 टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ तीन बार ही मैच जीत गया है, जिसने पहली बार अजीत वाडेकर की कप्तानी में वहीं दूसरी बार कपिल देव की कप्तानी में 2- 0 से मैच जीत कर सीरीज को अपने नाम किया।

अगर हम पिछली बार के कई मैचों में भारतीय टीम की गेंदबाजी की तुलना करें तो भी हमारे पास काफी अच्छे अच्छे गेंदबाज हैं। जिनके बल पर टीम इंडिया विदेशों में भी जीत हासिल कर सकती है। भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी,नवदीप सैनी, टी नटराजन जैसे खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं। इन्हीं बॉलर्स के दम पर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने की क्षमता रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top