भारत बनाम आयरलैंड: सीरीज जितने के बाद धोनी बने हार्दिक पांड्या, जानिए पूरा मामला

dhoni pandya

भारत बनाम आयरलैंड: के बीच चल रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर यह सीरीज अपने नाम की। भारत ने यह मैच अंतिम गेंद पर रन हासिल करके की। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट पर 225 रन बनाए जिसके जवाब में आयरलैंड 221 रन बना ही सकी।

जैसे ही दूसरे टी20 क़ो हार्दिक पांड्या ने अपने नाम की उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया कि लोगों को उसमे महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखाई पड़ने लगी। जैसा कि पहले महेंद्र सिंह धोनी जीतने के बाद ट्रॉफी टीम मौजूद सबसे युवा खिलाड़ी को दिया करते थे। ठीक उसी प्रकार हार्दिक पांडया ने भी ट्रॉफी उमरान मलिक को दिया , टॉफी के साथ उमरान मलिक ने तरह तरह की फोटो भी खिंचवाई।

भारत बनाम आयरलैंड भारत जीती सीरीज 

भारत के जवाब में आयरलैंड के सबसे पहले पॉल स्टर्लिंग तथा एंड्रयूज बलबर्नी मैदान में आए। स्टालिन ने 18 गेंद में 40 रन बनाए। वही बलबर्नी ने 37 गेंद में 60 रन बनाए। डेलानी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हैरी ट्रैक्टर ने 39 रन की अच्छी पारी खेली। उन्होंने 28 गेंद में 5 चौके की सहायता से यह रन बनाया वहीं अंत में डार्करेल ने अच्छी बॉल बैटिंग करते हुए 16 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए। जबकि आडायर 12 गेंद में 23 की नाबाद पारी खेली।

वहीं अगर भारत की गेंदबाजी का बात करें तो भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने काफी आशा जनक गेंदबाजी की 4 ओवर में उन्होंने 46 रन देकर मात्र एक विकेट लिया। वही रवि विश्नोई भी कुछ अच्छा नहीं कर पाए उन्होंने भी 4 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया। हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 18 रन दिए वही हर्षद पटेल से महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 54 रन देकर एक विकेट लिया। उमरान मलिक ने 4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया।

इसे भी जाने

भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी कि भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए इस मैच में दीपक सबसे अच्छा खेलते हुए शतक जड़ा। दीपक ने 57 गेंद पर 9 चौके तथा छह छक्कों की सहायता से 104 रन बनाए। वहीं संजू सैमसन में 77 रन की तूफानी बल्लेबाजी खेली जिसमें उन्होंने 42 गेंद में 9 चौके तथा दो छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव 5 गेंद पर 15 रन और वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या 9 गेंदों पर 15 रन की पारी का योगदान दे पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top