वसीम अकरम का बड़ा खुलासा, कहा- इस दिग्गज ने बनाया मेरा करियर, नहीं तो मै भी ड्रीम 11 पे

वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज खिलाड़ी वसीम अकरम ने अपने करियर के पीछे एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम बताया जिन्होंने इन को आगे बढ़ाया. आपको बता दें कि खिलाड़ी वसीम अकरम के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के अंदर 916 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अकरम ने अपने करियर की आत्मकथा सुल्तान: के अंदर कई बड़े खुलासे किए. खिलाड़ी वसीम मकरम के मुताबिक उनके पीछे उन को बढ़ावा देने वाले उनको कैरियर का राह बताने वाले दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद का बड़ा हाथ है.

वसीम का बड़ा खुलासा

वसीम अकरम ने अपने करियर का किताब खोलते हुए हम सभी के सामने यह खुलासा किया कि साल 1985 के अंदर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान जावेद मियांदाद ने कलेक्टर को उनका नाम एक बार फिर से देखने के लिए कहा है जिसके बाद उनकी किस्मत चमक उठी. अकरम 18 साल की उम्र में एक अनजान क्लब के क्रिकेटर थे, जब उन्हें पहली बार लाहौर के अंदर एक ट्रायल के अंदर मियांदाद ने देखा था.

दिग्गज ने दिया बढ़ावा

60 अन्य स्थानीय गेंदबाजों के अंदर अकरम को पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान मियांदाद ने गेंदबाजी करने का मौका दिया, जोकि चोटिल अवस्था से निकलने के बाद नेट सत्र के लिए गद्दाफी स्टेडियम में थे. अकरम की गेंदबाजी करने की क्षमता को देखते हुए जो कि तेज गति से मियांदाद का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और कुछ हफ्ते बाद ही 1985 में पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू कराया गया था जिसके अंदर एक शानदार अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top