दुनिया में कोई माँ का लाल तोड़ नहीं सकता ये अद्भुत रिकॉर्ड – देखे वीडियो

ek over 77 run

विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड ने महाराष्ट्र के लिए खेलते है , इसी बीच इन का मैच उत्तर प्रदेश के साथ था जोकि शिवा सिंह उत्तर प्रदेश के बेहतरीन गेंदबाज हैं उनके ओवर में ऋतुराज गायकवाड ने लगातार 7 छक्का लगाकर इतिहास रच दिया। और एक ओवर में 43 रन बना दिए। लेकिन हम आपको बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे महंगा ओवर नहीं है इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने जिनका नाम ली जर्मन है उन्होंने 1 ओवर में 70 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था . इस रिकॉर्ड को 32 साल हो गए हैं आज भी किसी ने नहीं तोड़ पाया है।

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और बेहतरीन गेंदबाजों में से एक

बर्ट वेंस के नाम क्रिकेट के इतिहास मे एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का विश्व रिकॉर्ड है । इन्होंने एक बार में कुल 77 रन लुटा दिए थे. 1990 में एक मैच में खेलते हुए कैंटरबरी के प्लेयर ली जर्मन ने एक ही ओवर में खतरनाक पारी खेलते हुए 70 रन बना दिए थे। दूसरी छोर खड़े रहे रोज अवॉर्ड नेवी 5 रन बनाए. एक ओवर में बर्ट वेंस ने कुल 22गेंद फेकी थी ।

यह मैच क्राइस्टचर्च मैं खेला जा रहा था जोकि कैंटरबरी के खिलाफ वेलेंगटन के साथ ट्रॉफी मैच हो रही थी । पर यह मैच इस गेम का आखिरी मैच था । वेलिंगटन ने अपनी पारी को घोषित करके 59 ओवर में 291 रन बना दिए जो कि उस समय में एक विशाल लक्ष्य माना जाता था। जवाब में कैंटरबरी की शुरुआत काफी ज्यादा खराब हुई. कैंटरबरी के 8 विकेट केवल 8 रनों पर ही गिर चुके थे, जिससे सभी को यह लगने लगा था कि अब यह मैच कैंटरबरी के हाथ से निकल गई है ।

वैलेंटाइन की कप्तानी विकेटकीपर थे जो कि उन्होंने की योजना बनाई वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बर्ट वेंस , अपने करियर के अंतिम मैच के करीब थे उनसे गेंदबाजी करने को दिया । उनके कप्तान का मानना था कि अगर जर्मनी ली और रोजर फोर्ड आसान गेंद के खिलाफ खेलते हुए रन बनाएंगे तो जल्दी आउट हो जाएंगे , लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ कप्तान का दांव उनके ऊपर उल्टा ही पड़ गया।

बर्ट वेंस ने अपने ओवर की शुरुआत काफी खराब की थी उन्होंने लगातार पहले नो बॉल फेंक दी और उनकी पहली 17 गेंदों में केवल एक ही लीगल गेंद थी। इस ओवर में जर्मनी ने शानदार अंदाज में बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा कर लिया। बर्ट वेंस ने एक ओवर में कुल 22 गेंद फेंके थे 77 रन लुटा दिया था । इसके बाद कैंटरबरी की टीम को केवल 18 रनों की जरूरत थी मैच को अपने नाम करने के लिए. जिसमें जर्मन ली ने पहले पांच गेंद पर 17 बनाएं, लेकिन दुर्भाग्यवश आखिरी गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं बना पाया जिस कारण मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ ।

बर्ट वेंस के एक ओवर मै इस तरह से लगी थी बाउंड्री :

0,4,4,4,6,6,4,6,1,4,1,0,6,6,6,6,6,0,0,4,0,1.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top