आपको बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने वाला है। जिसमें भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई के दिन डोमिनिका में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात रहने वाली है कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में है इतिहास रचने वाले हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली इस टेस्ट मैच में अपने बल्ले से अगर थोड़ा भी रन बना देते हैं। तो वे इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वही आपको बता दें की इस रिकॉर्ड को पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी और भी कई सारे खिलाड़ी अपनी पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इस महा रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंच पाए हैं।
किंग कोहली तोडेंगे साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कालिस का रिकॉर्ड
जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में जो कि डोमेनिका में खेला जाएगा। वही इस मुकाबले में अगर विराट कोहली केवल 150 रन बना लेते हैं, तो वह साउथ अफ्रीका के महान दिग्गज खिलाड़ी जैक कालिस के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ डालेंगे। आपको बता दें कि विराट कोहली मात्र 150 रन बनाने के साथ ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25535 रन भी पूरे कर लेंगे। इस मामले में किंग कोहली साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस से आगे निकल जाएंगे और उनके रिकॉर्ड को पूरी तरीके से चकनाचूर कर डालेंगे। जैक कालिस के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25535 रन बनाने का रिकॉर्ड है। जो कि वर्तमान समय में विराट कोहली के 25385 रिकॉर्ड के रूप में दर्ज है।
टेस्ट सीरीज में विराट कोहली रचने वाले हैं इतिहास
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने वाले हैं। क्योंकि वह इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 25500 रन पूरे कर लेंगे। जो कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में इतनी बड़ी उपलब्धि सचिन तेंदुलकर के अलावा आज तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं कर पाया है। वही इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद विराट कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। वर्तमान समय में खेलने वाले क्रिकेटर विराट कोहली ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25385 रन बना चुके हैं। वही आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम 34357 रन है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस रिकॉर्ड के करीब भी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नहीं पहुंच सके हैं। जिनमें से सौरव गांगुली के नाम केवल 18575 रन दर्ज है। वही महेंद्र सिंह धोनी ने 17266 रन बनाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम
. सचिन तेंदुलकर 34357 रन भारत
. कुमार संगकारा 28016 रन श्रीलंका
. रिकी पोंटिंग 27483 रन ऑस्ट्रेलिया
. महिला जयवर्धने 25957 रन श्रीलंका
. जैक कालिस 25534 रन साउथ अफ्रीका
. विराट कोहली 25385 रन भारत