टी20 वर्ल्ड कप में मजबूत इरादे के साथ उतर रही है टीम अमेरिका, भारतीय कप्तान संभालेंगे पूरा कमान

team usa

जहाँ तक हम सब लोग जान रहें होंगे की इतना प्रबल और मजबूत देश होते हुए भी अमेरिका क्रिकेट क्यों नहीं खेलता मगर अब सभी क्रिकेट के प्रसंशकों को हम बता दे की अमेरिका की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमर कस ली है और अपने इरादें मजबूत करते हुए एक नए रंग में क्रिकेट के खेल का एन्जॉय करेगी।

ओपनिंग करते हुए दिखेंगे भारतीय बल्लेबाज

अमेरिका की टीम में सबसे महत्वपूर्ण ओपनर भारतीय खिलाडी है दोनों खिलाड़ियों को अमेरिका की संभावित प्लेइंग XI में सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा जा सकता है। आपको बता दे की यह दोनों खिलाडी भारतीय नेशनल टीम का हिस्सा नहीं रहे है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग खेल चुके हैं। उसी के साथ उन्मुक्त चंद अंडर 19 विश्व कप भी भारतीय टीम की ओर से जीत चुके हैं। उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है।आइये जानते है पूरा प्लेयिंग XI के बारे में जिसे देख आप भी कहेंगे वह क्या टीम है।

देखें अमेरिका की प्लेइंग 11

मध्यक्रम  में नंबर तीन पर पाकिस्तानी खिलाफी को रखा गया है  वह भी अमेरिका के  टीम का हिस्सा बन गये है समित असलम और उन्मुक्त चंद भारत की तरह ही नंबर चार की पोजिशन पर खेलते हुए आपको नजर आयेगे दस नंबर भारतीय मूल के विकेट कीपर खिलाड़ी समित पटेल शामिल होंगे।

अमेरिका की संभावित प्लेइंग XI

अमेरिका की संभावित प्लेइंग XI में आपको, सनी सोहल, उन्मुक्त चंद, समी असलम, स्मित पटेल, शेहान जयसूर्या, कोरी एंडरसन, इयान हॉलैंड, डेन पीड्ट, कैमरून स्टीवनसन, जुआन थेरॉन और सिद्धार्थ त्रिवेदी शामिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top