जहाँ तक हम सब लोग जान रहें होंगे की इतना प्रबल और मजबूत देश होते हुए भी अमेरिका क्रिकेट क्यों नहीं खेलता मगर अब सभी क्रिकेट के प्रसंशकों को हम बता दे की अमेरिका की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमर कस ली है और अपने इरादें मजबूत करते हुए एक नए रंग में क्रिकेट के खेल का एन्जॉय करेगी।
ओपनिंग करते हुए दिखेंगे भारतीय बल्लेबाज
अमेरिका की टीम में सबसे महत्वपूर्ण ओपनर भारतीय खिलाडी है दोनों खिलाड़ियों को अमेरिका की संभावित प्लेइंग XI में सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा जा सकता है। आपको बता दे की यह दोनों खिलाडी भारतीय नेशनल टीम का हिस्सा नहीं रहे है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग खेल चुके हैं। उसी के साथ उन्मुक्त चंद अंडर 19 विश्व कप भी भारतीय टीम की ओर से जीत चुके हैं। उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है।आइये जानते है पूरा प्लेयिंग XI के बारे में जिसे देख आप भी कहेंगे वह क्या टीम है।
देखें अमेरिका की प्लेइंग 11
मध्यक्रम में नंबर तीन पर पाकिस्तानी खिलाफी को रखा गया है वह भी अमेरिका के टीम का हिस्सा बन गये है समित असलम और उन्मुक्त चंद भारत की तरह ही नंबर चार की पोजिशन पर खेलते हुए आपको नजर आयेगे दस नंबर भारतीय मूल के विकेट कीपर खिलाड़ी समित पटेल शामिल होंगे।
अमेरिका की संभावित प्लेइंग XI
अमेरिका की संभावित प्लेइंग XI में आपको, सनी सोहल, उन्मुक्त चंद, समी असलम, स्मित पटेल, शेहान जयसूर्या, कोरी एंडरसन, इयान हॉलैंड, डेन पीड्ट, कैमरून स्टीवनसन, जुआन थेरॉन और सिद्धार्थ त्रिवेदी शामिल किया जा सकता है।
🗓 21.01.2022
The ICC Men’s T20 World Cup Australia 2022 fixture is coming! #T20WorldCup pic.twitter.com/9Z2ASZgaty— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 14, 2022