रोहित के आते ही इस गेंदबाज की खुलेगी किस्मत, पांड्या-पंत ने नहीं की थी टैलेंट की कदर

rohit sharma

भारतीय टीम को टेस्ट मैच मे मिली करारी हार के बाद अब 7 जुलाई से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. अब टी 20 इस सीरीज कमान रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में दुबारा से होगी. कोरोना को मात देकर रोहित टीम के साथ अपनी तैयारियों में लग गए हैं. रोहित की कप्तानी में अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज जैसे युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है. इस तेज गेंदबाज को पिछली दो सीरीज से खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है अर्शदीप आईपीएल मे लगातार कई वर्षो से अच्छा प्रदर्शन चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन अब तक डेब्यू करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है. अर्शदीप का ये इंतजार रोहित की कप्तानी में खत्म हो सकता है.

अंतिम दो सीरीज मे कप्तानों ने किया नजरअंदाज रोहित देंगे मौका 

अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह का ही दूसरा विकल्प माना जाता है. पिछली दो टी20 सीरीज से भारतीय टीम मे अर्शदीप सिंह हिस्सा रहे हैं. आईपीएल के मैचो में उन्होंने अपनी खेल से चयनकर्ताओ का ध्यान अपनी ओर खींचा था .इस साल हुए आईपीएल के 14 मैच खेलते हुए 10 विकेट हासिल किए थे. हाल ही में आयरलैंड दौरा पर भी अर्शदीप टीम इंडिया मे चुने गए थे, लेकिन उस दौरे पर टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी मौका नहीं दिया था. पिछले सीरीज मे भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठे रहना पड़ा था.

 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

पहले टी20 मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान

दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, आवेश खान.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top