श्रीसंत जल्द ही करेंगे टीम में वापसी, मैदान पर बिखेरेंगे जलवे, बड़े टूर्नामेंट में आएंगे नजर

shree sant

आईपीएल के 16 सीजन की शुरुआत होने वाली है जिनमें सभी फ्रेंचाइजी टीम तैयारियां करने में जुट गई है. आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर 2022 को शुरू होगा जो कि इस बार भारत के कोच्चि शहर में आयोजित किया गया है। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है जिनको सुनकर क्रिकेट फैंस को विश्वास नहीं हो रहा है ।

श्रीसंत की हो सकती है वापसी

इस साल की बड़ी खबर सामने निकल के आ रही है की भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाजों में से एक श्रीसंत की हो सकती है आई पी एल 2023 में वापसी. लेकिन इस बार वह खिलाड़ी के तौर पर नहीं खेलेंगे।

एक मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि श्रीसंत को आईपीएल के किसी टीम में गेंदबाज के तौर पर कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है। क्योंकि श्रीसंत एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। इस वजह से आईपीएल की फ्रेंचाइजी उन्हें अपने टीम की गेंदबाजी की कोच की जिम्मेदारी देना चाहेगी।

श्रीशंत को मैच फिक्सिंग के कारण क्रिकेट में इनको बैन कर दिया गया था। इस दुर्घटना के बाद श्रीसंत का करियर बर्बाद हो गया और श्रीसंत को काफी विवादों में घेर दिया गया । अगर श्रीसंत को मौका मिलता है गेंदबाजी का कोच बनने का तो वह एक बेहतर कोच बनके सामने आ सकते है ।

शानदार था इनका क्रिकेट करियर

आईपीएल में टोटल 44 मैच खेले जिनमें इन्होंने 40 विकेट अपने नाम दर्ज किए। और भारत के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग के कारण आजीवन बैन लगा दिया गया था । जो कि साल 2018 में हटाया गया। लेकिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके सबूतों के कमी के अनुसार देखते हुए उनका बेन 7 साल का कर दिया। जिसके कारण श्रीसंत का कैरियर समाप्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top