RR vs LSG: केएल राहुल की लास्ट मिनट की समझदारी के आगे राजस्थान ने टेके घुटने, नये गांगुली की लाख कोशिश हुयी बेकार

RR vs LSG: केएल राहुल की लास्ट मिनट की समझदारी के आगे राजस्थान ने टेके घुटने, नये गांगुली की लाख कोशिश हुयी बेकार

आज आईपीएल का 26 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला राजस्थान में सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में खेला गया। वही इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वही तो सर के पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम धीमी शुरुआत करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 154 रन ही बना पाई। लखनऊ टीम की तरफ से सबसे अधिक रन लोकेश राहुल और काइल मेयर्स ने बनाया। लोकेश राहुल ने 32 गेंदों में 39 रन बनाए वहीं मेयर्स ने 42 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरुआती दौर में काफी अच्छी शुरुआत करी।

 

पानी फिर गया यशस्वी और जॉस बटलर के बेहतरीन पारी पर

 

लखनऊ सुपरजाइंट्स 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर ने धमाकेदार अंदाज में शुरू किया। यशस्वी जायसवाल ने 35 गेंदों में 44 रन बनाए इस दौरान 4 चौके और दो छक्के भी लगाए वही जोश बटलर ने 40 रन 41 गेंदों में बनाए जिनमें चार चौके और एक छक्का भी शामिल है। लेकिन फिर इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को मार्कस स्टोइनिस ने अपना शिकार बनाया। जिसके बाद से राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह से बिखरते चली गई।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

बल्लेबाजी करने आए सिमरन हिट मायर जोकि पिछले मैच के हीरो रहे उन्होंने 5 गेंदों में केवल 2 रन ही बना पाया वहीं ध्रुव ज्यूरल मात्र पहली गेंद पर ही आवेश खान की गेंद पर अपना वीकेट गंवा बैठे। इसके बाद छोटी सी पारी रियान पराग ने भी खेला उन्होंने 12 गेंदों में 15 रन बनाया जिनमें एक चौका और एक छक्का भी शामिल है। वही देवव्रत पड़ीकल ने 21 गेंदों में 26 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज इस छोटे से लक्ष्य को बनाने में ना सफल रहे राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 144 रन ही बना पाई। जिसके चलते इन्हें 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

वही आपको बता दे कि लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आवेश खान ने किया उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 25 रन खर्च करके 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top