आरसीबी के पहले ही मैच में उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल मुंबई के खिलाफ मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली इंजर्ड हो गए। फील्डिंग के दौरान बाउंड्री बचाने के क्रम में उनका कंधा चोटिल हो गया। उसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। यह उनका पहला आईपीएल है, लेकिन वह केवल 2 ओवर की ही गेंदबाजी कर पाए और उन्हें बाहर जाना पड़ा।
1.90 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा
आरसीबी ने आईपीएल 2023 में अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए इंग्लैंड के इस लेफ्ट हैंड तेज गेंदबाज को एक करोड़ 90 लाख में खरीदा था।
मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान 8वें ओवर में तिलक वर्मा के एक शॉट को बाउंड्री से बचाने के लिए रीस टॉप्ली ने डाइव लगाई। इस दौरान वह कंधे के बल जा गिरे और दर्द से कराह बैठे।
टॉप्ली की शानदार गेंदबाजी
इंजर्ड होने से पहले रीस टॉप्ली ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई और मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज को शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने इंजरी से पहले 2 ओवर की गेंदबाजी में 14 रन खर्चे और कैमरॉन ग्रीन का विकेट लिया। टॉप्ली की यह इंजरी कितनी बड़ी है इसका फैसला तो स्कैन के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अगर वह नहीं खेल पाते हैं तो आरसीबी के लिए बड़ा झटका होगा। रजत पाटिदार, जॉस हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल पहले से ही टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में टॉप्ली का जाना आईपीएल के शुरुआत में ही आरसीबी के लिए बड़ा झटका है।
रीस टॉप्ली का क्रिकेट करियर
रीस टॉप्ली के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। टॉप्ली के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैड के लिए 22 वनडे और 22 T20I मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 33 जबकि क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में 22 विकेट हासिल किया है।