हाल ही में ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर क्रिकेट की दुनिया में मातम फैला हुआ है। शुक्रवार के दिन 5:21 के तकरीबन ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। उस दौरान यह पूर्ण रूप से गंभीर नजर आए थे। वर्तमान समय में ऋषभ पंत दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती है।
आपको बता दें ऋषभ पंत दिल्ली से अपने यात्रा को जारी रखे थे रास्ते में इनको झपकी लग गई, जिस कारण इनका कार सड़क के डिवाइडर में टकरा बैठी। हालांकि ऋषभ पंत कार के शीशे को तोड़ कर बाहर निकले। 6 मिनट के बाद कार में भीषण आग लग गई। हालांकि सही समय पर ऋषभ पंत कार से बाहर निकल चुके थे।
इस घटना को होने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने पंत के लिए प्रार्थना किए हैं।
प्रधानमंत्री और कोहली ने की पंत के जल्दी स्वस्थ होने की कामना
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। मोदी ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और ट्वीट करके पीएम मोदी ने लिखा,
‘जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।’
विराट कोहली ने भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर ट्वीट किया। कोहली ने लिखा,
‘जल्द ठीक हो जाएं पंत। आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
कैसा है पंत की हालत
ऋषभ पंत की कार दुर्घटना का मुख्य कारण उनकी झपकी लगना बताया जा रहा है।डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।
प्रत्यक्षदशिर्यों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया।