ICC T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का लिस्ट हुआ नोमिनेट, जानिए किस नंबर पर मौजूद हैं सूर्य और कोहली

virat kohli

हाल ही में पिछले दिनों आईसीसी बोर्ड ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 का लिस्ट जारी कर दिया है। इस दौरान कुल 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया जाएगा। आपको बता दें इन 4 खिलाड़ियों में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी मौजूद है।

बाकी बचे तीन खिलाड़ियों में इंग्लैंड, जिंबाब्वे और पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल है। वहीं भारत के लिए इस अवार्ड के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम चयनित किया गया है। वहीं अन्य तीन खिलाड़ियों में सैम करन, मोहम्मद रिजवान और सिकंदर रजा का नाम शामिल है।

शानदार रहा सूर्या का 2022 करियर

आपको बता दें सूर्यकुमार यादव के लिए 2022 का सीजन बेहद लाजवाब साबित हुआ। 2022 के सीजन में इन्होंने 131 मैच खेलते हुए 1164 रन बनाए। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 187 का रहा। वहीं इस साल T20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी रहे।

जानिए अन्य नॉमिनेटेड खिलाड़ियों के बारे में

सूर्यकुमार यादव के साथ बाकी तीन खिलाड़ी भी इस वर्ष शानदार प्रदर्शन दिखाएं। वही पहले नंबर पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन का T20 वर्ल्ड कप में अहम योगदान रहा। आपको बता दें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में सैम करन को मैन आफ द मैच का खिताब सौंपा गया था।

इसी के साथ सैम करन आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे दाम में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें इस वर्ष के मिनी ऑक्शन में पंजाब की टीम ने इनको 1850 लाख की मोटी रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया।

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा की बात की जाए तो इस साल उनका प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है, सिकंदर रजा ने इस साल 24 मैचों में 735 रन बनाए तथा साथ में 25 विकेट भी लिए आईपीएल में सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।

मोहम्मद रिजवान पिछले दिनों शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आए। आपको बता दें पिछले साल 1326 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2022 में 996 रन बनाए इस दौरान मोहम्मद रिजवान 1000 रनों का आंकड़ा छूने से केवल 4 रनों से दूर रह गए हालांकि इस साल रिजवान के बल्ले से 10 अर्धशतक भी देखने को मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top