आईपीएल एक ऐसी प्रीमियर लीग है जो दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी क्रिकेट लीगों में शुमार है. इस लीग में टीमें खिलाड़ियों पर पानी की तरफ पैसा बहाती हैं. आईपीएल में खिलाड़ियों की चांदी ही चांदी रहती है. इस बार भी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाजियों ने ऑलराउंडर्स पर जमकर पैसा खर्च किया है, लेकिन क्या आपको पता है सबसे ज्यादा कमाई किस ऑलराउंडर ने आज तक की है. आइए जानते हैं.
इस ऑलराउंडर ने की है सबसे ज्यादा कमाई
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई वाला ऑलराउंडर कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी है. जी हां, आईपीएल के इतिहास में आज तक सबसे ज्यादा जिस ऑलराउंडर ने कमाई की है, वह चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा हैं. जडेजा ने इतनी कमाई की है कि उनके आसपास भी कोई नहीं है. मनीबॉल की रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा ने आईपीएल में अब तक 109 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की है. जडेजा 100 करोड़ कमाने वाले आईपीएल के पहले ऑलराउंडर हैं.
टॉप-5 में 2 भारतीय ऑलराउंडर्स
बात करें, आईपीएल के 5 सबसे ज्यादा कमाई वाले ऑलराउंडर्स की तो इसमें 2 भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं. जडेजा 100 करोड़ से ज्यादा कमाने के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट लिस्ट दूसरे नंबर पर हैं. इन्होंने अब तक 85 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन हैं. अश्विन ने 82 करोड़ रुपए कमाए हैं. चौथे नंबर पर 80 करोड़ के साथ चेन्नई के बेन स्टोक्स जबकि पांचवें नंबर पर मुंबई के कीरोन पोलार्ड हैं. उन्होंने भी 80 करोड़ कमाए हैं. हालांकि, पोलार्ड अब आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे.
जडेजा का ऐसा रहा है आईपीएल करियर
जडेजा ने आईपीएल में अभी तक 210 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 2502 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 62 रन रहा है गेंद के साथ उन्होंने इतने ही मैचों में 132 विकेट लिए हैं. हालांकि, जडेजा का पिछला आईपीएल सीजन खराब रहा था. उन्होंने खेले 10 मैचों में 19 की बेहद खराब औसत से मात्र 116 रन बनाए और इतने ही मैचों में 5 विकेट लिए थे.