ICC रैंकिंग में आया भूचाल, रोहित विराट से आगे निकला भारत का उभरता सितारा

ICC रैंकिंग में आया भूचाल, रोहित विराट से आगे निकला भारत का उभरता सितारा

आईसीसी ODI रैंकिंग : मौजूदा भारतीय टीम में सबसे अनुभवी बैट्समैन- रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं. रोहित कप्तानी संभाल रहे हैं जबकि विराट अपने बैट से धमाल मचाते हैं. इस बीच भारत के ही एक खिलाड़ी ने इन दोनों दिग्गजों को आईसीसी रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी नवीनतम वनडे रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है. वह अब 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बॉलर की लिस्ट में 10 स्थान की छलांग लगाई है वह अब 76वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

ये प्लेयर बना भारत का बेस्ट बैट्समैन

बैट्समैन की लिस्ट में एक खिलाड़ी सबसे आगे निकल गया है. वह कोई और नहीं बल्कि युवा ओपनर शुभमन गिल हैं. पंजाब से ताल्लुक रखने वाले शुभमन गिल नंबर-5 पर भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने हुए हैं. अनुभवी विराट कोहली 7वें स्थान पर हैं. बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर 1 पर हैं.

सिराज नंबर-3 पर बरकरार

बॉलर की लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर है. वह टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड नंबर 1 पर बरकरार हैं. ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा भारत के खिलाफ चेन्नई वनडे में 4 विकेट लेने के बाद 3 स्थान के सुधार के साथ करियर के बेस्ट छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. मैन ऑफ द सीरीज रहे मिचेल मार्श 4 स्थान ऊपर बैट्समैन की सूची में 51वें स्थान पर पहुंच गए. टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से हराने के दौरान शानदार बॉलिंग करने वाले स्पिनर राशिद खान इस फॉर्मेट के टॉप बॉलर बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को पछाड़ दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top