इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आई पी एल 2023 का शुरुआत इस साल 31 मार्च से होने वाला है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है कि जिसे सुनकर मुंबई इंडियंस टीम के सभी फैंस को काफी बड़ा झटका लग जाएगा। इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम को एक और बड़ा झटका लगा था, जिनमें इनके दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चोट लगने के कारण पूरे सीजन में बाहर हो चुके थे, लेकिन अब एक और दिग्गज खिलाड़ी पूरे सीजन में नहीं खेल पाएगा। आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी।
जोफ्रा आर्चर पर आया बड़ा अपडेट
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आई पी एल 2023 के लिए जोफ्रा आर्चर की उपस्थित होने की पुष्टि कर दी है। लेकिन यह खबर सुनकर मुंबई इंडियंस टीम को इससे थोड़ी ही राहत मिलेगी। क्योंकि ऐसा इसलिए 5 बार की आईपीएल चैंपियंस टीम मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह के बिना पूरा सीजन खेलेगी। लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर भी आई है कि जो प्रचार पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन इनका वर्क लोड मैनेजमेंट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड करेगा।
क्या पूरा सीजन खेल पाएंगे जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र के मुताबिक क्रिकबज ने एक रिपोर्ट में कहा है कि, जोफ्रा आर्चर इस साल आईपीएल में पूरा सीजन खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा हमेशा की तरह फ्रेंचाइजी और ईसीबी उनके कार्यभार का वर्क लोड मैनेजमेंट का प्रबंधन करेगी। जोफ्रा आर्चर अभी तक कुल 13 टेस्ट, 20 वनडे मैच और 13 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हुए हैं । लेकिन आर्चर अपने चोट के कारण से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। इसके अलावा पिछले सीजन आईपीएल में उनको मुंबई इंडियंस टीम ने आठ करोड़ रुपए में भी खरीदा था।
जसप्रीत बुमराह हुए पूरे सीजन से बाहर
भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह आईपीएल की पूरे सीजन से भी बाहर हो चुके हैं। बुमराह अब आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे। इसके पीछे कारण बुमराह अपने पीठ की चोट से पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं, यही कारण है कि उन्हें अभी और समय लगेगा। जसप्रीत बुमराह पिछले साल से ही सितंबर के महीने से कई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वही एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है कि वह अब अपने पीठ की सर्जरी कराने के लिए तैयार हो चुके हैं। इसी कारण से आई पी एल 2023 के पूरे सीजन से बाहर रहना पड़ेगा।