क्या सच में रद्द हो सकता है, इंडिया vs बांग्लादेश का मैच, जानिए वजह

ind vs ban

T20 विश्वकप 2022 के अंतर्गत टीम इंडिया का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार गया था, वही बांग्लादेश जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 रन से जीता था। दोनों ही टीमों को यह मुकाबला जीतना अहम है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन 11 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में टीम इंडिया 10 मुकाबलों पर अपना हक जमा बैठी है वहीं 1 मुकाबला बांग्लादेश के नाम रहा।

एडिलेड मैदान का मौसम रिपोर्ट

T20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत भारतीय टीम का चौथा मुकाबला बांग्लादेश से 2 नवंबर को एडिलेड स्टेडियम पर होगा। इस मैदान पर भारत और बांग्लादेश के रूप में पहला मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले इस मैदान पर कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया था। आपको बता दें 2019 के बाद से अब तक इस पिच में एक भी टी20 नहीं खेला गया हैं।

एडिलेड मैदान का मौसम रिपोर्ट

 

इस दौरान इस मैदान पर बादल छाए हुए हैं। 2 नवंबर को भी इस मैदान पर बादल छाए रहेंगे खासकर स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे)।

IND VS BAN बारिश बन सकती है बाधा

मैच के दौरान भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों की नज़र मौसम पर होगी। बारिश की (70%) संभावना है लेकिन केवल 1-3 मिमी वर्षा के साथ। पिछले दो दिनों की तुलना में नाटकीय रूप से कम होने की संभावना को देखते हुए टीम इंडिया उन अवसरों का लाभ उठाएगी। हवाएं पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम की ओर 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

इसी प्रकार भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था यह मुकाबला मेलबर्न ग्राउंड पर खेला गया, इस मैदान पर बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। फैंस यही मना रहे हैं कि कुछ ऐसा ही चमत्कार 2 नवंबर को हो।

आपको क्या लगता है 2 नवंबर को बारिश होगी। क्या बारिश मैच में बाधा डाल सकती है कमेंट बॉक्स में जरूर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top