2022 t20 विश्व कप में भारत को हार मिलने के बाद भारतीय चयन समिति पर काफी सवाल खड़े किए गए। इसी कारण से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेकर टी20 विश्व कप के लिए चयन समिति को बदलने का निर्णय किया है। नए चयनकर्ताओं को चुनने के लिए बीसीसीआई ने 28 नवंबर को आखरी डेट रखी थी जो कि अब खत्म हो चुकी है। अब चयनकर्ता बनने के लिए कोई भी इसमें अपना नाम दर्ज नहीं करा पाएगा। ऐसे में सुनने में आ रहा है कि भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अगले मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं।
15 दिसंबर से पहले बनेंगे नए चयनकर्ता
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इस बार सिलेक्टर की जॉब के लिए 80 से भी ज्यादा एप्लीकेशन मिला है। जिनमें सेठ भारतीय टीम को कुल 5 सिलेक्टर्स की समिति बनानी पड़ेगी। एप्लीकेशन में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना नाम डाला था उन खिलाड़ियों के नाम हैं , अजीत आगरकर, लक्ष्मण शिव रामकृष्णन ,नयन मोंगिया और सलिल अंकोला जैसे बड़े खिलाड़ियों ने अप्लाई किया है ।
रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में बीसीसीआई नए चयन समिति को चुने गए खिलाड़ियों के नाम बता दिए जाएंगे। चयनकर्ता बनने की सबसे बेहतरीन दावेदार भारत के पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाजों में से एक अजीत आगरकर को बताया जा रहा है।
क्यों है सबसे सही दावेदार अजीत आगरकर
मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए सबसे सही दावेदार भारत के पूर्व खिलाड़ी और दिक्कत गेंदबाजों में से एक अजीत अगरकर माने जा रहे हैं. ऐसा इसलिए कि अजीत ने भारत के लिए कुल 26 टेस्ट मैच और 191 वनडे मैच खेला है जिनसे इनको काफी अनुभव है।
इनके बाद दूसरे नंबर पर नयन मोंगिया हैं जिन्होंने भारत के लिए 44 टेस्ट और 101 वनडे मैच खेला है।
तीसरे नंबर पर लक्ष्मण शिव रामकृष्णन है जिन्होंने भारत के लिए कुल 9 टेस्ट मैच और 16 वनडे मैच खेले हैं। चौथे नंबर पर सलिल अंकोला आते हैं जिन्होंने भारत के लिए केवल एक ही टेस्ट मैच खेला है और 20 वनडे मैच भी खेले है ।
टीम सलेक्टर बनने के लिए क्या-क्या जरूरी है?
1) कोई भी खिलाड़ी 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेला हो
2) 10 वनडे मैच या फिर 20 लिस्ट ए मैच खेले हो।
3 ) फर्स्ट क्लास मैच खेले हो
4) 5 साल पहले ही क्रिकेट से रिटायर हो चुके हो
5) BCCI कि किसी भी कमेटी का सदस्य नहीं बना हो ।