ICC Rankings: न्यूजीलैंड बॉलर की लंबी छलांग, चार पायदान नीचे खिसके क्विंटन डिकॉक, श्रीलंकाई गेंदबाज की टॉप 10 में शामिल

ICC Rankings: न्यूजीलैंड बॉलर की लंबी छलांग, चार पायदान नीचे खिसके क्विंटन डिकॉक, श्रीलंकाई गेंदबाज की टॉप 10 में शामिल

आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में कुछ बड़े फेरबदल हुए हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने का फायदा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को मिला है। हेनरी ने पांच पायदान की छलांग लगाई है।

मैट हेनरी ने लगाई लंबी छलांग

मैट हेनरी गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में अब पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। हेनरी और नंबर एक वनडे बॉलर पैट कमिंस के बीच अब महज 29 पॉइंट्स का फासला है। हेनरी ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन देकर 3 सफलता हासिल किए थे। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में पांच पायदान ऊपर पहुंच गए हैं। मिचेल ने आखिरी टी-20 मुकाबले में 66 रनों की अहम पारी खेली थी।

महेश तीक्षणा ने टॉप 10 में बना ली है जगह

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षणा को टी-20 सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करने का इनाम मिला है। तीक्षणा तीन पायदान ऊपर चढ़कर अब गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। श्रीलंकाई स्पिनर अब 10वें पायदान पर पहुंच गया है। वहीं, श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चरिथ असलंका ने 12 पायदान की छलांग लगाई है और वह 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे मार्करम

साउथ अफ्रीका के बैट्समैन एडम मार्करम ने टी-20 क्रिकेट में अपनी अब तक की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। मार्करम 13 पायदान की छलांग लगाते हुए 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

हालांकि, टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को वनडे रैंकिंग में चार पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब सातवें नंबर पर चले गए हैं। वनडे क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज पे बाबर आजम कायम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top