फ्रांस के खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित कोहली तरस कर रह गए

virat kohali

गुस्ताव मैकाॅन T-20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2022 में शतक लगाने के बाद एक ऐसे रिकॉर्ड को तोड़े हैं जो आश्चर्यचकित है। आइए जानें गुस्ताव मैकाॅन किन रिकार्डों को अपने नाम किए हैं।

गुस्ताव मैकाॅन : T-20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले व्यक्ति गुस्ताव मैकाॅन बन चुके हैं। गुस्ताव मैकाॅन फ्रांस के युवा सलामी बल्लेबाज हैं। यूरोप T-20 में गुस्ताव मैकाॅन ने एक और शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम में जोड़े हैं।गुस्ताव मैकाॅन स्विट्जरलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद गुस्ताव मैकाॅन नार्वे के खिलाफ 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 101 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं।

इन्होंने बनाया T-20 इंटरनेशनल में नया रिकॉर्ड : गुस्ताव मैकाॅन

इस शानदार खिलाड़ी ने T-20 में एक के बाद एक शतक बनाते गए। जिस कारण गुस्ताव मैकाॅन ने 286 रन बनाए हैं। गुस्ताव मैकाॅन तीन मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली इस कारनामे को नहीं कर पाए। जो यह युवा खिलाड़ी करके दिखाया है।

अजहर अंदानी का भी रिकॉर्ड तोड़े : गुस्ताव मैकाॅन

फ्रांस के सलामी बल्लेबाज गुस्ताव मैकाॅन ने अजहर अंदानी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। अजहर अंदानी ने अपने तीन पारियों में 46,100 और 81 रनों का पारी खेले थे। अजहर अंदानी ने 3 पारियों में 227 रन ही बना पाए। वहीं पर गुस्ताव मैकाॅन में 246 रन बनाए और अजहर अंदानी का रिकॉर्ड तोड़ दिए।

आईसीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है। कि फ्रेंचमैन शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी नहीं थे, स्विस सलामी बल्लेबाज फहीम नजीर ने 68 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली। और एस्टोनिया पर अपनी जीत हासिल की। फहीम ने फिर अश्विन विनोद के साथ गेंदबाजी की और पहले दो ओवरों में उनके बीच तीन विकेट लेकर एस्टोनिया की मजबूत टीम को रोक दिया। स्टुअर्ट हुक और अली मसूद टीम को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे। दोनों ने नाबाद अर्धशतक बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top