जैसा कि दोस्तों आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला 7:30 नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद से लाइव होगा। जैसा कि दोस्तों इसी के साथ आपको बता दें मुकाबला 28 मई को खेला जाना था लेकिन मूसलाधार बारिश के चलते इस मुकाबले को पोस्टपोन्ड करना पड़ा।
आइए देखें पिच रिपोर्ट
पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नजर आई है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है। आइए देखें dream11 टीम।
कप्तान/उपकप्तान विकल्प:
कप्तान:शुभमन गिल,रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे
उपकप्तान:रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या,राशिद खान
dream11 टीम-1
विकेटकीपर; डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज; शुभमन गिल,रुतुराज गायकवाड़,साई सुदर्शन,अजिंक्य रहाणे
आल राउंडर; रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज;राशिद खान,दीपक चाहर,तुषार देशपांडे,मोहित शर्मा
dream11 टीम-2
विकेटकीपर; डेवोन कॉनवे,रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज; शुभमन गिल,रुतुराज गायकवाड़,शिवम दूबे
आल राउंडर; रवींद्र जडेजा,हार्दिक पांड्या
गेंदबाज;राशिद खान,तुषार देशपांडे,मोहम्मद शमी,महेश थीक्षणा/मथीशा पथिराना
GT:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल
CSK:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना
आपके अनुसार 2023 का आईपीएल ट्रॉफी किस टीम के नाम रहेगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।