नो बॉल भी नहीं थी गेंद स्टंप पर लगी, फिर भी अंपायर ने दिया नॉट आउट, आखिर क्या है माजरा- देखें वायरल वीडियो

नो बॉल भी नहीं थी गेंद स्टंप पर लगी, फिर भी अंपायर ने दिया नॉट आउट,

क्रिकेट में आपने बहुत सारी घटनाएं देखी होगी लेकिन यह घटना आप पहली बार देखेंगे क्योंकि यह घटना बार-बार देखने को नहीं मिलती है। कभी-कभी क्रिकेट में कुछ ऐसा देखने को मिलता है कि फैंस भी देखकर हैरान हो जाते हैं। इस बार कुछ ऐसा हुआ है महिला क्रिकेट टीम के साथ। दरअसल एक मैच के दौरान गेंद स्टंप पर लगी लेकिन बल्लेबाज को आउट नही दिया गया। आइए जानते हैं इसके पीछे का माजरा..

क्रिकेट में कुछ ऐसे नियम होते हैं जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है। उसमे से एक नियम यह भी है कि अगर खिलाड़ियों द्वारा अपील ना किया जाए तो बैट्समैन को हमेशा नॉट आउट दिया जाता है। अंपायर कभी भी बैट्समैन को आउट नहीं दे सकता है।

बात करे इस इस वीडियो की तो विकेटकीपर के दस्ताने से स्टंप की गिल्ली गिरी लेकिन बाद में रीप्ले किया गया तो गेंद स्टंप से लगी थी। यह घटना ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और तस्मानिया के बीच हुए मैच की घटना है। इस मैच में बेलिंडा वाकारेवा की गेंद पर जॉर्जिया वोल सीधे क्लीन बोल्ड हो गईं, लेकिन गेंदबाज और कोई खिलाड़ी ने अपील नहीं किया इसलिए अंपायर ने नॉट आउट का इशारा दिया लेकिन बाद में चेक किया गया तो गेंद जाकर स्टंप से टकराई थी।

देखें आश्चर्य भरा वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 7Cricket (@7cricket)

ऐसी घटना 100 में से 1 बार ही क्रिकेट जगत में देखने को मिलती है। शायद इसके पहले आपने भी ऐसी घटना भी देखी होगी। वैसे इसपर आपका क्या रिएक्शन था हमे कमेंट में बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top