ind vs eng: इस खिलाड़ी को मिलेगा अंतिम मैच में मौका, भुवी को जाना होगा बाहर

Rohit sharma

ind vs eng:  तीन टी20 मैचों की सीरीज मे भारत और इंग्लैंड के बीच का दूसरा मैच रोहित शर्मा की ही कप्तानी में एजबेस्ट के मैदान में खेला गया। की टीम ने यह मैच यह मैच भी आसानी से 49 रनों से जीत लिया और इस जीत के साथ ही सीरीज मे 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। कल के मैच में टॉस हार कर भारत ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 170 रन बनाये थे। भारत की इस जीत मे रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा नाबाद 46 रन बनाए । इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने चार विकेट लिए और साथ ही डेब्यू कर रहे साथी तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने तीन विकेट लिये।

कल हुए इस मैच मे इंग्लैंड की टीम मात्र 17 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की टीम तरफ से डेविड विली ने 33 और मोइन अली ने 35 रन बनाए। भारत की ओर गेंदबजी मे भुवी ने तीन, बुमराह और चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए। आखिर कर भारत ने 49 रनों से मैच जीता सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

मैच के अंत मे रोहित शर्मा ने की सर जडेजा की प्रसंसा

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि “हम सब जानते हैं कि इंग्लैंड की टीम के एक टीम के रूप में कितने अच्छे हैं। कोई भी आप गेम तब जीतते हैं जब टीम मे आत्मविश्वास होता है । मुझे विश्वास था की पहली जीत के बाद इस मैच मे भी हम अच्छा करेंगे और एक मजबूत टीम के रूप मे हमे उन्हे भी चुनौती दे सकते हैं।जडेजा की दबाव में रही एक शानदार पारी। जडेजा ने इससे पहले यहां शतक बनाया था और वह वहां से आगे बढ़े। वह बैटिंग करते काफी ज्यादा शांत था और अंत में इसे अच्छी तरह से समाप्त कर दिया। हम हर मैच के पावरप्ले के महत्व को समझते हैं; चाहे रन बनाना हो या विकेट लेना हो। अब हमआगे कल एक और मैच का इंतजार कर रहे हैं। हम बेंच पर बैठे हर एक लोगों को मौका देना चाहते थे, मैं वापस जाऊंगा और कोच से इस बारे में बात करूंगा।

ind vs eng  आज खेला जायेगा तीसरा t20 जाने पिच रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top