जैसा कि दोस्तों यशस्वी जयसवाल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इन्होंने आई पी एल 2023 में शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। आपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में इन्होंने एक 171 रनों की बेमिसाल पारी खेली। इस पारी में इनके बल्ले से 16 चौके और एक छक्का निकला। इस शानदार पारी खेलने के बाद यशस्वी जयसवाल ने अपने माता-पिता को एक शानदार तोहफा दिया है आइए जाने क्या है वह तोहफा…
यशस्वी जयसवाल के भाई ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, यशस्वी जायसवाल का परिवार मुंबई में 2 बीएचके फ्लैट से नए 5 बीएचके घर में शिफ्ट हो गया है। इस बात की जानकारी खुद यशस्वी जायसवाल के भाई ने दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यशस्वी जायसवाल की हमेशा से इच्छा थी कि उनका अपना एक घर हो। युवा खिलाड़ी का ये सपना भी अब पूरा हो गया है।
जायसवाल के भाई ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया, ‘‘यशस्वी को हमेशा से अपना घर बनाने की इच्छा थी। वह हमसे कहते रहते थे, प्लीज जल्दी शिफ्ट हो जाओ, मुझे नहीं रहना है, मैं इस घर में नहीं रहना चाहता।” ” यहां तक कि टेस्ट मैचों के दौरान भी वह हमारी शिफ्टिंग के बारे में पूछते थे।”
अश्विन ने भी किया था शानदार प्रदर्शन
दरअसल दोस्तों आपको बता दे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान यशस्वी जयसवाल के साथ-साथ भारतीय टीम का सुपर स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का भी प्रदर्शन काफी लाजवाब साबित हुआ। रविचंद्रन अश्विन इस दौरान पहले मुकाबले में कुल 12 विकेट चटकाए।