26 मई की रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर का दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसको गुजरात टाइटंस जीतने में सफल हुई। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेलें।
वही मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने मुम्बई इंडियंस को 233 रनों का विशाल स्कोर दिया। जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 172 रन बना पाती है और इस मुकाबले को 62 रनों से हार जाती है।
हार के बाद रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले को हारने के बाद मुंबई इंडियंस फाइनल से बाहर हो चुकी है इस दौरान रोहित शर्मा का कहना है कि,
”’हम पावरप्ले में अच्छा करना चाहते थे, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने यहां पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है, जो काबिले तारीफ है। इशान किशन को कंकशन हुआ था और इससे हमारा पूरा लाइन अप बदल गया, जहां से हम चले थे और यहां तक पहुंचे तो यह हमारे लिए अच्छा है, बल्लेबाजी हमारी अच्छी रही है।
गेंदबाजी की बात करें तो हर कोई यहां पर जूझा है, हमने तो पिछले कुछ मैचों में भी अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इसका श्रेय तो शुभमन को देना चाहिए, उम्मीद है कि वह इस फॉर्म को आगे भी रखेंगे। जहां तक टिम डेविड की बात है तो हम प्लान के मुताबिक चल रहे थे लेकिन सच में आज गुजरात का दिन था।”
View this post on Instagram