इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 16वें सीजन का आठवां और दोनों टीमों का इस आईपीएल सीरीज का दूसरा मैच कल यानि की 5 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को गोवाहाटी स्थित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया | जिसमे किंग्स इलेवन पंजाब Vs राजस्थान रॉयल की टीम की भिडंत आमने सामने हुई , और चूँकि दोनों 1/1 की बराबरी में थीं ,अतः दोनों की तरफ से बेजोड़ बल्लेबाजी और खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली | इस मैच में राजिस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया |
वहीँ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिखर धवन की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के लिए विरोधी टीम राजिस्थान रॉयल्स के सामने 197 रनो लक्ष्य रखा | जवाब में राजस्थान रॉयल की टीम 7 विकेट गवाँकर 20 ओवर में मात्र 192 रन ही बना पाई , और पंजाब किंग्स ने इस सीजन का दूसरा मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया | और इसी के साथ पंजाब किंग की इस आईपीएल सीजन की दूसरी जीत हुई |
आपको बता दें की 197 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही और शुरू के 24 रनो के अंदर ही रॉयल्स का पहला विकेट गिर गया | यशस्वी जैस्वाल 8 गेन्द में 11 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के गेन्द का शिकार हुए | रविचंद्रन अश्विन जो की अपना खाता भी नहीं खोल सके 4 गेंद में 0 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए और अर्शदीप का दूसरा शिकार बने | तीसरे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए जोस बटलर 11 में 19 बना नाथन एलिस के ओवर का शिकार हुए |
आपको बता दें कि रॉयल्स के पारी के 4 सबसे अहम विकेट जिसमे से ( जोस बटलर 19/11, रन बनाए , देवदत्त पडिक्कल 21/26 रन बनाए, रियाँ पराग 20/12 रन बनाए , और ) संजू सैमसन जो की 25 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे थे , ये चारों नाथन एलिस के गेंदों का शिकार बने | और इस तरह मात्र 14 ओवर में 128 रनों के अंदर ही रॉयल्स के 6 विकेट गिर गए | सातवें विकेट के लिए शिमरॉन हेटमेयर और ध्रुव जुरेल के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई ,
View this post on Instagram
और 19.3 ओवर में सिमरन हेटमायर रन आउट हो गए | और पारी के 20वें ओवर तक राजस्थान रॉयल मात्र 192 रन ही बना सकी | और 6 विकेट से पंजाब किंग्स ने दूसरा मैच अपने नाम किया |
View this post on Instagram