VIDEO: 3 साल तक अफ्रीकी महिलाओं ने छुपा कर रखा दर्द, फाइनल में एंट्री होने पर फूट-फूट कर रोई पूरी टीम

viral video

महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। पहले सेमीफाइनल में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को पांच रनो से हराया था। रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को छह रन से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

England Women vs South Africa Women semifinal match live update 24th feb 2023 ENG W vs SA W Live Score Newlands Cape Town - ENG vs SA Womens T20 WC Semifinal Highlights :

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को किया हराया

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने history बना दिया है। साउथ अफ्रीका टीम पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 2014 और 2020 में रहा था, जब टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में 2009 की चैंपियन टीम इंग्लैंड को रोमांचक मैच में छह रन से हरा दिया।

केप टाउन में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 164 रन बनाए। ताजमिन ब्रिट्स ने 55 गेंदों में 68 रन और एल वोल्वार्ड्ट ने 44 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड ने टारगेट का पीछा तूफानी अंदाज में किया था और पांच ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 50 के उपर रन बना लिए थे। मैच का रुख छठे ओवर में बदला जब शबनिम इस्माइल ने एक ओवर में दो विकेट निकाले। इसके बाद इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई और विकेट गंवाती रही।

अयाबोंगा खाका ने 18वें ओवर में मैच को साउथ अफ्रीका की तरफ घुमा दिया। उन्होंने इस ओवर में तीन विकेट लिए। ओवर की पहली गेंद पर खाका ने एमी जोन्स को बोश के हाथों कैच कराया। वह दो रन बना सकीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)


इसके बाद पांचवीं गेंद पर एक्लस्टोन को भी बोश के हाथों कैच कराया। वह एक रन बना सकीं। ओवर की आखिरी गेंद पर खाका ने कैथरीन ब्रंट को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। इंग्लैंड को दो ओवर में 25 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम 18 रन ही बना सकी। 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में फाइनल मैच खेला जाएगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका: एल वोल्वार्ड्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मारिजाने कैप, सुने लूस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको मलाबा।

इंग्लैंड: डेनियल वायट, सोफिया डंकले, एलिस कैपसे, नेट स्कीवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, कैथरीन स्कीवर-ब्रंट, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top