आज इस लेख में हम खेल राहुल के जीवनी के बारे में बात करने वाले हैं जहां आपको बता दें के एल राहुल जैन का पूरा नाम कन्नानूर लोकेश राहुल है जहां को बता दें उनका जन्म 18 अप्रैल 1992 मंगलौर नामक एक जगह पर हुआ.
जान को बता दे इनका पिता का नाम के.इन.लोकेश है और इनके माता का नाम राजेश्वरी है जहां को बता दें या अभी तक शादीशुदा नहीं है जहां इन्होंने अपनी पढ़ाई एनआईटीके इंग्लिश मीडियम स्कूल सूरत काल मै की. आपको बता दें य एक लिगायत नामक जाति से ताल्लुक रखते हैं.
इनका जन्म कर्नाटक के मंगलूर नामक शहर में हुआ जहां आपको बता दें इनके पिता जोकि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में एक प्रोफेसर और कार्यकारी निर्देशक के रूप में कार्यरत हैं.
वहीं दूसरी तरफ इनकी मां राजेश्वरी है मंगलौर यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री प्रोफेसर के रूप में एक कार्य हैं जहां आपको बता दें उनके पिता के अनुसार केएल राहुल 11 साल की आयु से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
अगर हम इनके कैरियर की बात करें तो इन्होंने 21 टेस्ट 10 ओडीआई और 56 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेला है जा राहुल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के तरफ से खेलते हैं और राहुल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 और 11 के आसपास किया जहां उन्होंने कर्नाटक की तरफ से खेला और इसी वर्ष वह अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी बने.