आसान नहीं है क्रिकेटर बन जाना, संजू सैमसन के जीवन की अनदेखी तस्वीरें

संजू सैमसन के जीवन की अनदेखी तस्वीरें

आज इस लेख में हम हमारे चहेते खिलाड़ी संजू सैमसन के बारे में बात करने जा रहे हैं जहां पर लेख को शुरू करते हुए आपको बता दें इनका पूरा नाम संजू सैमसन ही है और उनके पिता का नाम विश्वनाथ है और इनकी माता का नाम लीजि है जान का जन्म 2 अगस्त 2000 में तिरुवनंतपुरम केरल में हुआ जहां इनके एक भाई भी है और इनकी एक पत्नी भी है जिनका नाम चारुलथा है।

संजू सैमसन को आयरलैंड से मिला खेलने का ऑफर, भारतीय क्रिकेटर ने मांगी माफी - sanju  samson got offer to play for ireland indian cricketer apologized-mobile

इनकी शादी 22 दिसंबर 2018 में हुई जहां को बता दे यह एक हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं और एक लेग ब्रेक गेंदबाज है।

अगर हम इनके कैरियर की बात करें तो आपको बता दें यह अंडर 13 मैच मैं केरल की तरफ से शुरू किया जाए इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपना डेब्यू मैच के अंदर शतक लगाया बल्कि अगले 5 मैचों में उन्होंने 4 शतक हासिल किए जिसके बाद में उन्होंने केरल टीम की कप्तानी भी निभाई।

Sanju Samson calls on Jayaram and his family in Chennai | Entertainment  News | English Manorama

इसके बाद उन्होंने अंडर 16 में भी केरल के टीम के तरफ से कप्तानी निभाई जहां उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भी खेलने का अवसर प्राप्त किया जिसके बाद उन्होंने गोवा के खिलाफ 200 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया।

Sanju Samson brother name: Sanju Samson wife and family details - The  SportsRush

15 साल की उम्र में संजू रणजी ट्रॉफी के लिए चुने गए थे जहां 3 नवंबर 2011 को उन्होंने विदर्भ के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रणजी की शुरुआत की और इसी के साथ उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट कैरियर प्रारंभ हुआ।

संजू सैमसन का जीवन परिचय Sanju samson biography in hindi – VISHWKARMA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top