हाल ही में आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन समाप्त हुआ। इस दौरान इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके। लेकिन इस लेख के जरिए हम मोहम्मद नबी द्वारा दिए गए बयान को जानेंगे।
दरअसल आपको बता दें इस वर्ष सनराइज हैदराबाद में अत्यधिक बदलाव हुए हैं। पहले केन विलियमसन को कप्तानी से हटाकर रिलीज कर दिया गया और फिर टीम से दो बड़े ऐसे खिलाड़ी को बाहर किया गया, जो हर समय हैदराबाद की रीढ़ माने जाते थे। यही वजह है कि इस वक्त इन दो खिलाड़ियों को लेकर मोहम्मद नबी ने एक बहुत बड़ी बात कह दी है।
फ्रेंचाइजी से नाखुश है मोहम्मद नबी
2023 आईपीएल के लिए फ्रेंचाइजीयो के व्यवहार से मोहम्मद नबी पूरी तरह से भड़क उठे हैं उन्होंने कहा कि,डेविड वॉर्नर और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों के साथ किए गए व्यवहार से वह खुश नहीं है। हालांकि उन्होंने इस बीच यह खुलासा नहीं किया कि वास्तव में हुआ क्या है पर इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से वह नाराज हैं।
टीम को बनाने के बारे में सोचें
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हैदराबाद किस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है, इस बात का अंदाजा मोहब्बत नबी को नहीं लग पा रहा है। उन्होंने कहा कि
“हैदराबाद जितनी बड़ी फ्रेंचाइजी को टीम को नष्ट करने के बजाय बनाने के बारे में सोचना चाहिए। उन्हें एकाएक बदलाव करने के बजाय धीरे-धीरे एक अच्छी टीम बनाने पर ध्यान देना चाहिए। राशिद जो 5 साल तक उनके लिए एक ब्रांड थे उनके साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था।”
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हैदराबाद ने अपनी टीम में ढेरों बदलाव किए हैं जो चौंकाने वाली बात है।