यह तीन खिलाड़ी जिनको श्रीलंका दौरे पर मिलना चाहिए मौका, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

IND VS SL

भारतीय टीम को अगले साल यानी 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस दौरान टीम इंडिया की अगुवाई हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में, टीम इंडिया के अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बीसीसीआई ने इस 16 सदस्यीय टीम के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है। जो पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

आइए जाने उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें चयनकर्ता नजरअंदाज किए हैं।

1. पृथ्वी शॉ

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों में से एक पृथ्वी शाॅ वर्तमान समय में बेहद शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 पारियो में 36.88 की बेहतरीन औसत के साथ 332 रन बनाए थे। इसमें उनका एक बेहतरीन शतक भी शामिल था। इसी के साथ यह आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन दिखाए थे लेकिन टी-20 मैच में इन्हें एक बार फिर नज़रअंदाज़ किया गया।

2.रजत पाटीदार

इस मामले में दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश के बल्लेबाज है रजत पाटीदार का नाम आता है। रजत पाटीदार ने आईपीएल के 2022 सीजन में शानदार शतक भी जमाए थे।

साथ ही आपको बता दें पाटीदार ने 11 पारियों में 40.40 की औसत और 144.29 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनए थे, जिसमें 1 शतक और अर्धशतक भी शामिल था। इसके अलावा उनका घरेलू टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है।

उन्होंने अबतक 45 मुकाबलों में 37.58 की औसत और 147.93 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1466 रन बनाए हैं। इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाबजूद उन्हें टीम में नहीं चुना गया है।

3. तिलक वर्मा

अगर आप इस बार अंडर-19 क्रिकेट देखे होंगे तो, तिलक वर्मा का नाम जरूर सुने होंगे। इनका बल्ला अंडर-19 क्रिकेट में खूब चला। आपको बता दें इन्होंने 14 मैचों में 397 रनों की बेमिसाल पारी खेले हैं। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 131 का रहा। इसके साथ उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन दिखाएं हैं। इतने बेहतरीन रिकॉर्ड के बाबजूद बीसीसीआई ने उन्हें आगामी सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top