जैसा कि दोस्तों इन दिनों इंग्लैंड की धरती पर T20 Blast ब्लास्ट का मुकाबला शुरू हो गया है। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित होता है। हाल ही में लंदन के द ओवल स्टेडियम पर एक बार फिर जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के बीच भयंकर प्रदर्शन देखने को मिला।
सीन एबोट ने खेली तूफानी पारी
Surrey vs Kent, South Group के मुकाबले के अंतर्गत सीन एबोट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 34 गेंदों में शानदार शतकीय पारी खेलें। इस दौरान इनके बल्लेबाजी के आगे विरोधी टीम के गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे।
इसी के साथ आपको बता दे सीन एबोट ने T20 फॉर्मेट में दुनिया का सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वही आपको बता दे इन्होंने 41 गेंदों क सामना करते हुए 110 रनों की पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 11 छक्के शामिल थे।
19 साल के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
जैसा कि दोस्तों इस पारी को 19 साल पहले साइमंड्स ने खेली थी। लेकिन आप सीन अवार्ड ने इनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। टी-20 ब्लास्ट में एंड्रयू साइमंड्स ने साल 2004 में मिडलसेक्स के खिलाफ केंट की ओर से खेलते हुए 34 गेंद पर शतक जड़ा था।
-20 ब्लास्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सीन एबॉट- 34 गेंद, सरे VS केंट, 2023
एंड्रयू साइमंड्स 34 गेंद, केंट VS मिडलसेक्स, 2004
मार्टिन गप्टिल 35 गेंद, वोस्टरशायर VS नॉर्थेंट्स, 2018
स्कॉट स्टायरिस 37 गेंद, ससेक्स VS ग्लॉस्टरशायर, 2012
डैन क्रिश्चियन 37 गेंद, नॉटिंघमशायर VS नॉर्थेंट्स, 2018