हाल ही में आईपीएल का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से लाइव था। वही मुकाबले की बात करें तो संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम गुजरात टाइटंस को सिर्फ़ 119 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स अपने सारे विकेट गंवा चुके थे। जिसमें गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। जिसके लिए इनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सौंपा गया।
जवाब में इस लक्ष्य को हार्दिक पांड्या की सेना ने 14वें ओवर में ही प्राप्त कर लेती है। और इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस 9 विकेट से जीत जाती है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आक्रामक रूप में नजर आए। इस मुकाबले के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में राशिद खान कहते हैं कि,
“मैं बस यही चाहता हूं कि बल्लेबाज समझ नहीं पाए कि मैं कौन सी गेंद कर रहा हूं। मैंने इतने सालों में बस यही मेहनत की है कि दोनों में कोई बदलाव दिखाई नहीं दे सके और नेटस पर भी यही मेहनत करता हूं। मैं अपनी लाइन और लेंथ पर काफी ध्यान देने की कोशिश करता हूं क्योंकि लाइन और लेंथ से भटकने पर बल्लेबाजों को मौका मिल जाता है। मैं बस चीजों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं, जब गलत गेंद कर देता हूं तो सोचता हूं कि मुझे आजकल के क्रिकेट में यह नहीं करना चाहिए। मैं जब अधिक फुलर कर देता हूं तो नेटस में जाकर सुधारने की कोशिश करता हूं।”
नूर अहमद के बारे में बोले ये शब्द
इस दौरान नूर अहमद के बारे में राशिद खान का कहना है कि,
“नूर के साथ मैं पशतो में बात करता हूं और उसको भी लगता है कि कोई उसके साथ अपना है। नूर उनमें से है जो हमेशा सीखना चाहता है और वह लगातार सवाल पूछता है। अफगानिस्तान में मैंने देखा है कि 250 लेग स्पिनर वहां पर हैं और अब जब मैं छह साल से आईपीएल खेल रहा हूं और अब वह लोग देखते हैं कि हम भी बेहतर कर सकते हैं वह वीडियो देखते हैं। मुजीब और कैस जैसे स्पिनर खेल भी नहीं रहे हैं।”