भारतीय टीम के धाकड़ batsman सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूर्यकुमार इस वीडियो में गली क्रिकेट में बैटिंग करते हुए दिख रहे हैं और अपना स्कूप शॉट खेलते हुए भी दिख रहे हैं। यह वीडियो मुंबई का है, जहां सूर्यकुमार घूमने निकले थे और फैंस के साथ गली क्रिकेट भी खेले। उस समय उन्होंने फैंस के कहने पर सुपला शॉट भी खेला।
सूर्यकुमार अभी india की टेस्ट टीम का भाग हैं। नागपुर में हुए पहले टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिला था। लेकिन, डेब्यू मैच में वह कुछ अच्छा नहीं कर सके थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर फिट हुए और सूर्यकुमार को टीम से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद से उन्हें प्लेइंग 11 मौका नहीं मिला है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में होना है और इस मैच में भी सूर्यकुमार को मौका मिलने का chance कम है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में सूर्यकुमार को खेलने का मौका मिल सकता है। इसके बाद वह आईपीएल में अपना जादू दिखाएंगे।
Surya Bhau spotted playing gully cricket in Mumbai. @surya_14kumar #suryakumaryadav #sky #surya #MIOneFamily #mumbai #IPL #IPL2023 #IPLShoot #MumbaiIndians pic.twitter.com/m2yGQTBNDd
— Mumbai Indians One family (@MIonefamily) March 5, 2023
सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई की टीम का भाग हैं। मुंबई के लिए ही शानदार बैटिंग करने के बाद उन्होंने भारत की टी20 टीम में जगह बनाई और अब वह दुनिया के नंबर एक टी20 batsman बने हुए हैं। टी20 में कमाल की बैटिंग करने के बाद ही उन्होंने भारत की वनडे और टेस्ट टीम में जगह बनाई है। हालांकि, वह टी20 जैसा धमाल वनडे और टेस्ट में नहीं कर पाए हैं।
48 टी20 मैच में 1675 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने 20 वनडे मैच में सिर्फ 953 रन बनाए हैं। वहीं, एकमात्र टेस्ट मैच में उनके bat से आठ रन निकले थे। आईपीएल में सूर्यकुमार यादव 108 पारियों में 2644 रन बना चुके हैं। इसी performance के दम पर उन्होंने indian टीम में जगह बनाई है।