रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का महिला प्रीमियर लीग में अभी तक बहुत हि खराब हि performance चल रहा है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी को सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली, जो डब्ल्यूपीएल 2023 में उसकी लगातार पांचवीं हार रही। इसी के साथ आरसीबी के नाम लिखा गया बहुत हि शर्मनाक रिकॉर्ड।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स से दो बॉल रहते 6 विकेट से हार सहनी पड़ी। डीवाय पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले batting की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर target को प्राप्त कर लिया ।
आरसीबी की इस डब्ल्यूपीएल में यह लगातार पांचवीं हार रही थी। आरसीबी ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने लीग के शुरुआत के पांच गवाएं हैं। आरसीबी ऐसा करने वाली अकेली टीम है। इससे पहले आईपीएल में भी कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई टीम शुरुआती पांच मैच हारी हो।
बता दें कि आरसीबी को सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 60 रन से हार मिली थी। इसके बाद उसे मुंबई इंडियंस से 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। फिर गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 11 रन से हराया। फिर यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 10 विकेट से परास्त किया। दिल्ली के खिलाफ आरसीबी को लगातार दूसरे मैच में शिकस्त मिली, वहा वो 6 विकेट से हारी।
आरसीबी को अपना आगामी मैच बुधवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलना है। स्मृति मंधाना के कप्तानी वाली आरसीबी की कोशिश लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने की होगी। आरसीबी में कई स्टार player शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद वह हार के सिलसिले को नहीं तोड़ पा रही है।