भारतीय टीम के सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा क्रिकेट के मैदान से दिखाई नहीं दे रहे हैं। घुटने की इंजरी के कारण जडेजा ने अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखने वाले रविंद्र जडेजा ने बीते कल यानी गुरुवार को एक तस्वीर शेयर किया है। रविंद्र जडेजा के द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में संजय मांजरेकर दिखाई दे रहे हैं । जडेजा ने तस्वीर पोस्ट करते हुए जो कैप्शन लिखा है वह क्रिकेट फैंस के गले से नहीं उतर पा रहा है।
भारत के 33 साल के स्टार ऑलराउंडर ने गुरुवार रात 11:00 बजे एक ट्वीट किया है ।इस ट्वीट में आप देख सकते कि टीवी स्क्रीन दिखाई दे रही है जिसमें संजय मांजरेकर हाथ में माइक पकड़े हुए हैं दिखाई दे रहे है । तस्वीर को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि यह लीजेंड क्रिकेट लीग के दौरान ली गयी यह तस्वीर है । इस पर जडेजा ने कैप्टन में लिखा है कि “मै अपने डियर फ्रेंड को मैं किस स्क्रीन पर देख रहा हूं” इस बात को लिखते हुए संजय मांजरेकर को उन्होने टैग भी कर दिया है
आपको बता दें करीब 3 साल पहले कमेंटरेटर संजय मांजेकर का रविंद्र जडेजा के साथ रिश्तो में काफी कड़वाहट देखी गई थी । संजय मांजरेकर ने साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद रविंद्र जडेजा को टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाला प्लेयर बता दिया था। संजय के इस कमेंट का करारा जवाब देते हुए जडेजा ने में खुलेआम उनके प्रति नाराजगी दिखाई और उनकी कमेंट्री को ‘Verbal Diarrhoea कह दिया था। दोनों के बीच कड़वाहट के कान ही कल जडेजा के दवा किए गए ट्वीट पर कैप्शन को देख कर क्रिकेट फैंस हैरानी जता रहे हैं।
Watching my dear friend on screen @sanjaymanjrekar pic.twitter.com/gU9CnxC9Mx
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) September 29, 2022
एशिया कप-2022 के शुरुआती मैच मे ही जडेजा को चोट के कारण इंडिया वापस आना पड़ा था. जडेजा ने अभी तक क्रिकेट करियर मे 60 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में तीन शतक और 17 अर्धशतकों की बदौलत कुल 2523 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 13 अर्धशतकों की मदद से कुल 2447 रन हैं. वहीं, टी20 में उन्होंने 24.05 के औसत से कुल 457 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 242, वनडे में 189 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 51 विकेट हैं. अपने चोट के कारण ही वह जडेजा टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए.