“मेरी बात हमेशा पत्थर की लकीर होती है”। शोएब अख्तर ने कर दी थी जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की भविष्यवाणी, विश्व कप के पहले हुई सच साबित

शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहते हैं। इसी दौरान इन्होंने 1 साल पहले जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी होने का भविष्यवाणी किए थे। अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसका तालुख जसप्रीत बुमराह की स्ट्रैस फैक्चर से जुडी हुई है। इसी कारण वर्तमान समय में साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए है। चलिए इस वीडियो के बारे में चर्चा करते हैं जिसे 1 साल पहले अख्तर ने अपने चैनल पर अपलोड किए थे।

शोएब अख्तर की भविष्यवाणी हुई सत्य

वर्तमान समय में भारत के कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाने में लगे हुए हैं। लेकिन एक-एक करके सभी बेस्ट खिलाड़ी चोटील या कोविड के शिकार हो जा रहे हैं। वर्तमान समय में मोहम्मद शमी भी कोरोनावायरस के शिकार हुए हैं। वही रविंद्र जडेजा दे घुटने में इंजरी होने के कारण टी20 विश्व कप से बाहर है। फिलहाल में टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी बैक इंजरी के चलते इस इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है। बताया जा रहा है कि बुमराह को इस स्ट्रेस फैक्चर से उबरने में तक़रीबन 5-6 महीनो तक का समय लग सकता है।

वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लगभग एक साल पहले ही बुमराह की इस बैक इंजुरी को लेके चेतावनी दे दी थी। अख्तर ने बताया था कि अगर बुमराह बैंक इंजरी हुई तो, वो लगातार इस समस्या से जूझते ही रहेंगे। बुमराह की बैक इंजरी की खबर सामने आने के बाद शोएब अख्तर का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें अख्तर ने कहा था कि,

“उनका बॉलिंग एक्शन फ्रंटल है। इस एक्शन वाले गेंदबाज अपनी पीठ और कंधे की मदद से गेंद डालते हैं। फ्रंट-ऑन एक्शन में आप कोई समझौता नहीं कर सकते। एक बार जब इस तरह की इंजरी हो जाती है तो जल्दी पीछा नहीं छोड़ती है चाहे आप जितनी कोशिश कर लें।”

जबकि साइड ऑन वाले गेंदबाज को इस इंजरी से कम रूबरू होना पड़ता है। फ्रंटल एक्शन वाले गेंजबाज एक बार इंजर्ड हो जाए। तो बैंक इंजरी उनका पीछा नहीं छोड़ती है। अख्तर ने शेन बांड का उदाहरण देते हुए कहा था कि,

”मैंने बिशप अपनी शेन बॉन्ड को पीठ की समस्या से जूझते देखा और इन दोनों का फ्रंटल एक्शन था। बुमराह को अब इस तरह से सोचने की जरूरत है। एक मैच खेला, एक छुट्टी ली और फिर रिहैब के लिए जाओ। उसे मैनेज करने की जरूरत है। यदि आप उसे हर मैच खिलाते हैं, तो एक साल में वह पूरी तरह से टूट जाएगा। उसे पांच में से तीन मैच खिलाएं और उसे बाहर निकालें। बुमराह को यह एक चीज का प्रबंधन करना होगा यदि वह हमेशा के लिए रहना चाहता है।”

क्या टीम इंडिया टी-20 विश्व कप जीत पाएगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top