ये है आईपीएल के 5 सफल कप्तान, सबसे ज्यादा पकड़ने वाले अनजान चेहरा

साउथ अफ्रीका लीग में आज दूसरा मुकाबला जोहबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला गया

दुनिया की सबसे महंगी T20 आईपीएल इस साल 16 मार्च को आयोजन किया जा रहा है। इस T20 लीग में दुनियाभर के विकेटकीपर और बल्लेबाजों ने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर राज किया है। कुछ इसी तरह के टॉप 5 विकेट कीपर और बल्लेबाजों के बारे में आज हम बात करेंगे।

नमन ओझा

आप तो जानते ही होंगे,कि नमन ओझा को इंटरनेशनल स्तर पर ज्यादा खेलने का अवसर नहीं मिला। लेकिन उन्हें आईपीएल में खूब अवसर मिले हैं। नमन ओझा आईपीएल के पांचवे सबसे टॉप के विकेटकीपर है। जिन्होंने 2009 से 2018 के बीच 113 मैच खेले हुए हैं। जिसमें से उन्होंने 10 स्टंपिंग की है।और 64 कैच पकड़े हैं। नमन ओझा का घरेलू रिकॉर्ड अच्छा रहा है। नमन ने 22 शतक और 55 अर्धशतक बनाया है।डोमेस्टिक में नमन ओझा के 417 कैच है।

पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल पटेल इतिहास के चौथे सबसे सफल विकेटकीपर है। इन्होंने आईपीएल मैच खेल खेलने वाले पारी मे 69 कैच पकड़े हैं। इसके अलावा पटेल ने 16 स्टंपिंग भी की है।घरेलू क्रिकेट में गुजरात की तरफ से खेलने वाले पार्थिव ने 194 फर्स्ट क्लास मैचों में 27 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए 11240 रन बनाए हैं। पार्थिव ने 486 कैच भी पकड़े हैं।

रिद्धिमान साहा

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर की सूची में तीसरे नंबर पर आने वाले रिद्धिमान साहा ने 144 मैचों में 79 कैच पकड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 22 स्टंपिंग भी की है। धोनी के संन्यास लेने के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में खेलने का अवसर रिद्धिमान साहा को ही मिला है। उन्होंने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत भी दिलाई है।

दिनेश कार्तिक

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 229 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्होंने 133 कैच भी लिए हैं। और इसके साथ ही 34 स्टंपिंग में भी उनके नाम है।यह ऐसे विकेटकीपर हैं।दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट 94 वनडे और 56 T20 मैच खेले हैं।जिनमें से उनके नाम टेस्ट में 1025 रन और 57 कैच वनडे में 1752 रन 64 कैच और T20 में 672 रन और 64 कैच भी लिए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

शायद ही ऐसा कोई होगा जो महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं सुना होगा। भारत के सबसे सफल विकेटकीपर और बल्लेबाज रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर की सूची में जाने जाते हैं। इन्होंने 2008 से लेकर 2022 तक सभी सीरीज खेले हैं।महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले 15 सालों में आईपीएल के 234 मैच खेले जिसमें से उन्होंने 135 कैच लिए 29 स्टांपिंग भी की है। या महान बल्लेबाजों में से एक है। इन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट 350 वनडे और 98 T20 मैच भी खेले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top