इंडियन प्रीमियर लीग साल 2023 का पहला क्वालीफायर 23 मई के दिन खेला गया। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया। वहीं इस मुकाबले में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने लाजवाब पारी खेलते हुए अपनी टीम को बेहतरीन जीत दर्ज कराया है। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड ने शानदार असरदार पारी खेलते हुए 60 रन बना डाले। वही रितु के इस शानदार प्रदर्शन से काफी लोग प्रभावित हुए हैं। जिसके चलते मैच के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। वही अवार्ड हासिल करने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने कहा है कि।
ऋतुराज गायकवाड ने फाफ डू प्लेसिस की जमकर तारीफ करी
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए ऋतुराज गायकवाड ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने बताया है कि,
चेन्नई के लिए पिछले तीन-चार मुकाबले बिल्कुल ही अलग रहे हैं। पहली कुछ मैच में विकेट अच्छी थी। लेकिन बाद में विकेट के हिसाब से ढलना पड़ा। बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेशन और खराब गेंदों का फायदा उठाने की कोशिश करनी होगी। फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन कॉनवे बेहद ही शानदार बल्लेबाज हैं। फाफ एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंद को आक्रमक अंदाज में खीलते हैं। कॉनवे के पास बेहतरीन बल्लेबाज़ी है।”
चेपॉक में चला ऋतु का राज खेला धमाकेदार अर्धशतकीय पारी
आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई सुपर किंग के लिए पारी की शुरुआत करते हुए गेंदबाजों पर कहर बरपा ना शुरू कर दिया। ऋतुराज ने 44 गेंदों में 60 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात टाइटन के सामने 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। वही इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी गुजरात टाइटन ने धीमी शुरुआत करते हुए 20 ओवर में केवल 157 रन पर ही सिमट गए। जिसके चलते चेन्नई ने इस मुकाबले में 15 रनों से जीत हासिल करके आईपीएल में दीवार फाइनल में प्रवेश किया है।
ऋतुराज और गिल में सबसे अच्छा खिलाडी कौन है वोट करके बताएं