तीन बार फाइनल खेलने वाली टीम का वर्ल्ड कप से कटा पत्ता, जानिए इंडिया का क्या है हाल

IND VS SL

हैरी शिप्ले की खतरनाक बॉलिंग के दम पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 198 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क में पहले batting करते हुए फिन एलेन के 51 रन और रचिन रविंद्र के 49 रन की मदद से 49.3 ओवरों में 274 रन बनाए लेकिन श्रीलंका को 19.5 ओवरों में 76 रन पर आल आउट कर दिया। हेनरी के अलावा डेरिल मिशेल और ब्लेयर टिकनर ने दो-दो चटकाये।

ICC T20 World Cup 2022 Points Table After West Indies And Sri Lanka Defeat  | T20 World Cup 2022: क्या फर्स्ट राउंड में ही कट जाएगा श्रीलंका और  वेस्टइंडीज का पत्ता? जानिए

श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज (18), करुणारत्ने (11) और लाहिरू (10) ही दहाई के अंकों में पहुंचे। श्रीलंका का यह स्कोर वनडे में पांचवां सबसे कम स्कोर है। ईडन पार्क में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। श्रीलंका की आधी टीम दस ओवरों के अंदर 31 रन पर पावेलियन लौट चुकी थी। इस हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम तीन मैच की वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है

 

इस जीत के साथ, न्यूजीलैंड विश्व कप सुपर लीग स्टैंडिंग में टॉप पर पहुंच गया है। उसके 22 मैचों में 160 point हैं। यदि कीवी टीम सीरीज 3-0 से सीरीज जीत जाति है तो ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर दुनिया की नंबर एक वनडे टीम बन जाएगी।

T20 World Cup 2022 Points Table : ग्रुप ए से सुपर 12 में पहुंचे श्रीलंका,  नीदरलैंड्स
इस हार के साथ ही श्रीलंका के लिए सीधे वनडे विश्व कप में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। श्रीलंकाई टीम सुपर लीग स्टैंडिंग में 77 point के साथ 10वें नंबर पर है, जबकि इस टीम को दो और मैच खेलने हैं।

 

सुपर लीग में सिर्फ टॉप आठ टीमों को विश्व कप में सीधे जगह मिलेगी। यह विश्व कप इसी साल भारत में होना है। अगर श्रीलंकाई टीम सीरीज के अगले दो वनडे जीत भी जाती है तो उसे सीधे क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। हालांकि, श्रीलंका के पास क्वालिफाइंग राउंड खेलकर विश्व कप में जगह बनाने का मौका रहेगा। भारतीय टीम मेजबान के रूप में पहले ही इस world कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top